• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. India Maldives row Prime Minister Narendra Modi Israel Lakshadweep
Last Updated : सोमवार, 8 जनवरी 2024 (17:48 IST)

Lakshadweep को लेकर Israel के प्लान से तिलमिला उठेगा Maldives, लगेगा और जोर का झटका

मोदी के दौरे के बाद लक्षद्वीप पसंदीदा पर्यटन स्थल बनकर उभरा

PM Modi in Lakshadweep
धड़ाधड़ कैंसिल होने लगी मालदीव की बुकिंग 
मालदीव जाने वालों में सबसे ज्यादा भारतीय
सेलिब्रिटीज ने लक्षद्वीप को किया प्रमोट
 
India-Maldives row :  पीएम मोदी ने Lakshadweep की सुंदरता को लेकर ट्‍वीट किया और मालदीव (Maldives) के मंत्री आगबबूला हो गए। हालांकि प्रधानमंत्री मोदी ने लक्षद्वीप को एक पर्यटन स्थल के रूप में प्रचारित किया और उन्होंने मालदीव का नाम तक नहीं लिया। मालदीव के मंत्रियों ने पीएम मोदी को लेकर बयानबाजी की और सस्पेंड हुए। मालदीव सरकार में युवा सशक्तिकरण, सूचना और कला उपमंत्री मरियम शिउना के पीएम मोदी को इजराइल की कठपुतली बताया। अब अपमानजनक टिप्‍पणी करने पर अब इजरायल भी भड़क गया है। लक्षद्वीप को लेकर इजराइल का प्लान मालदीव के जले पर नमक का प्लान करेगा। आखिर क्या है उसका यह प्लान-
lsakhyadeep
खारे पानी को मीठा करेगा इजराइल : अब इस पूरे विवाद में इजराइल भी खुलकर आ गया है। इजराइल ने ऐलान किया है कि वह लक्षद्वीप में कल से समुद्री पानी को साफ करने के प्रोजेक्ट पर काम करने को तैयार है। इजराइल को समुद्री पानी को मीठे पानी में बदलने में महारत हासिल है। लक्षद्वीप में पर्यटन को बढ़ाने की दिशा में यह काफी महत्‍वपूर्ण साबित हो सकता है। गौरतलब है कि लक्षद्वीप चारों ओर से समुद्र से घिरा है और वहां पर मीठे पानी की बड़ी समस्‍या है।
PM Modi in Lakshadweep2
PM Modi in Lakshadweep2
इजराइल ने भी की सुंदरता की तारीफ : इजराइल से जोड़कर पीएम मोदी के खिलाफ टिप्‍पणी के बाद भारत में इजरायल के दूतावास ने ट्वीट करके कहा कि हम केंद्र की मोदी सरकार के अनुरोध पर पिछले साल लक्षद्वीप की यात्रा पर गए थे ताकि वहां पर समुद्र के खारे पानी को साफ करके उसे पीने लायक बनाया जा सके। इजरायल इस प्रॉजेक्‍ट को कल से ही शुरू करने को लेकर पूरी तरह से तैयार है।
We were in #Lakshadweep last year upon the federal government's request to initiate the desalination program. Israel is ready to commence working on this project tomorrow. For those who are yet to witness the pristine and majestic underwater beauty of #lakshadweepislands, here… pic.twitter.com/bmfDWdFMEq — Israel in India (@IsraelinIndia) January 8, 2024
 
एक्स पर पोस्ट की सुंदर तस्वीरें : इजराइल के दूतावास ने एक्स पर लक्षद्वीप की सुंदर तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा है- जो लोग लक्षद्वीप के समुद्र के अंदर की सुंदरता से वाकिफ नहीं हैं, उनके लिए कुछ शानदार तस्‍वीरें पेश कर रहे हैं।' वहीं इजरायली दूतावास के प्रवक्‍ता गाय नीर ने ट्वीट करके कहा कि मेरी इच्‍छा है कि मैं लक्षद्वीप में छुट्टियां बिता सकूं। 
टिप्पणी पर गया मंत्री पद : रविवार को मालदीव सरकार ने अपने तीन मंत्रियों को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लक्षद्वीप यात्रा के दौरान उनके खिलाफ टिप्पणी करने के कारण निलंबित कर दिया। एटोल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, इन मंत्रियों - मरियम शिउना, मालशा और हसन जिहान - को एक्स वेबसाइट पर पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों के लिए निलंबित कर दिया गया है।
 
बवाल बढ़ता देख डिलील किया ट्‍वीट : मरियम ने पीएम मोदी के लक्षद्वीप जाने पर उन्‍हें 'जोकर' और 'इजरायल की कठपुतली' कह दिया था। जब इस अभद्र टिप्‍पणी का भारतीयों की ओर से जोरदार विरोध किया गया तो उन्‍होंने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया। भारत के कड़े विरोध के बाद मालदीव की सरकार ने मरियम को निलंबित कर दिया है।
 
सेलिबिट्रीज ने किया सपोर्ट : मंत्रियों की अपमानजनक टिप्पणियों की भारत में आलोचना हुई है और कई मशहूर हस्तियों ने ‘एक्स’ पर लोगों से मालदीव जाने के बजाय घरेलू पर्यटन स्थलों के बारे में जानने की अपील की।  
PM Modi in Lakshadweep1
PM Modi in Lakshadweep1
सर्च में 3400 प्रतिशत बढ़ोतरी : मेकमाईट्रिप ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के केंद्र शासित प्रदेश लक्ष्यद्वीप जाने के बाद से उसके मंच पर द्वीप के बारे में सर्च या खोज 3,400 प्रतिशत बढ़ गई है।
 
मेकमाईट्रिप ने सोशल नेटवर्किंग मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “हमने प्रधानमंत्री की यात्रा के बाद से लक्षद्वीप के लिए मंच पर ‘सर्च’ में 3,400 प्रतिशत की वृद्धि देखी है।”

विवाद से घरेलू पर्यटन को फायदा : मोदी के दौरे के बाद लक्षद्वीप पसंदीदा पर्यटन स्थल बनकर उभरा है। कई लोगों ने भारतीय द्वीप की तुलना मालदीव और सेशेल्स जैसे विश्वस्तर पर मांग वाले समुद्र तट स्थलों से करना शुरू कर दिया है। मालदीव के मंत्रियों द्वारा सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री के खिलाफ टिप्पणियों के बाद दोनों देशों के बीच राजनयिक विवाद शुरू हो गया है। Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
PM मोदी की यात्रा के बाद Lakshadweep को लेकर सर्च में 3400 फीसदी की वृद्धि, MakeMyTrip ने जारी किए आंकड़े