• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. china snow storm
Written By
Last Modified: बीजिंग , शनिवार, 6 जनवरी 2018 (09:25 IST)

चीन में भयंकर बर्फीला तूफान, 13 की मौत

चीन में भयंकर बर्फीला तूफान, 13 की मौत - china snow storm
बीजिंग। पूर्वी चीन के अनहुई प्रांत में भयंकर बर्फीले तूफान में पिछले तीन दिनों में 13 लोग मारे गए। तूफान में अभी तक इस प्रांत के करीब 10 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं।
 
चीन की सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ के अनुसार, यह वर्ष 2008 के बाद से अब तक का सबसे भयंकर बर्फीला तूफान है। 
 
तूफान से अर्थव्यवस्था को प्रत्यक्ष तौर पर 19 करोड़ डॉलर का नुकसान पहुंचा है और कृषि क्षेत्र को 12 करोड़ 20 लाख डॉलर का नुकसान हुआ है। राजधानी हेफेइ समेत नौ शहरों ने हिमपात के कारण आपात स्थिति की घोषणा की है।
 
अनहुई के अलावा हेनान, हुबेइ, हुनान, जिआंग्सु और शांक्सी प्रांतों में भी इस सप्ताह भारी हिमपात हुआ। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
कश्मीर में हिमस्खलन, चार की मौत