अमेरिका में बम साइक्लोन का कहर, तापमान में भारी गिरावट
बोस्टन। पूर्वी अमेरिका बीते 10 दिनों से बम साइक्लोन की चपेट में है, जिसके चलते वहां लोगों को भीषण ठंड का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक 90 फीसदी इलाके में तापमान शून्य से काफी नीचे पहुंच चुका है।
बताया जाता है कि इस चक्रवात के चलते बोस्टन में भयंकर बाढ़ की स्थिति भी पैदा हो गई है, जबकि फ्लोरिडा में 30 वर्षों में पहली बार बर्फबारी हुई है। साइक्लोन से जुड़ी घटनाओं में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है।
बोस्टन इलाके में कई स्थानों पर बाढ़ का पानी 15 फुट तक पहुंच गया है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि न्यूयॉर्क में 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। बचाव दल राहत कार्य में जुटा है।
जानकारी के मुताबिक फ्लोरिडा, जॉर्जिया, नॉर्थ कैरोलिना और वर्जीनिया में आपातकाल की घोषणा की जा चुकी है। साथ ही न्यूयॉर्क और बोस्टन में स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई। सरकारी दफ्तर दो घंटे की देरी से खुले। मौसम विभाग का तो यहां तक मानना है कि इस चक्रवात के बाद यहां मंगल ग्रह से भी कम तापमान हो सकता है। इस सप्ताह के अंत में मंगल पर माइनस 16 डिग्री तापमान था।
क्या है बम साइक्लोन : जब किसी तूफान का बायोमैट्रिक प्रेशर 24 घंटे के अंदर 24 मिलीबार से कम हो जाता है तो उसे बम साइक्लोन या फिर बॉम्बोजेनेसिस कहा जाता है।