मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Indore Mayor Pushyamitra Bhargava water expensive in Indore
Last Modified: इंदौर , गुरुवार, 27 जून 2024 (22:06 IST)

क्यों इंदौर एशिया के सबसे रईस शहरों में है शामिल, महापौर बोले हम पानी नहीं, घी पी रहे हैं

क्यों इंदौर एशिया के सबसे रईस शहरों में है शामिल, महापौर बोले हम पानी नहीं, घी पी रहे हैं - Indore Mayor Pushyamitra Bhargava water expensive in Indore
इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने गुरुवार को कटाक्ष करते हुए कहा कि महंगे पानी के उपयोग के कारण इंदौर, एशिया के सबसे रईस शहरों में से एक है। उन्होंने देश के सबसे स्वच्छ शहर में पानी के अपव्यय पर चिंता जताते हुए यह बात कही।
भार्गव ने एक संगोष्ठी में कहा कि मैं जब से महापौर बना हूं, तब से मजाक में कह रहा हूं कि इंदौर एशिया के सबसे रईस शहरों में से एक है क्योंकि हम 21 रुपए प्रति किलोलीटर की लागत वाला पानी पीते हैं और इसे बेवजह बहाते भी हैं।’’ महापौर ने कहा,‘‘हम पानी नहीं, बल्कि घी पी रहे हैं।’’ देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की करीब 35 लाख की आबादी अपनी पानी की आवश्यकताओं के लिए काफी हद तक नर्मदा नदी पर निर्भर है।
 
अधिकारियों ने बताया कि नर्मदा जल को पड़ोसी खरगोन जिले के जलूद गांव से 80 किलोमीटर दूर इंदौर लाकर घर-घर पहुंचाने में इंदौर नगर निगम को हर साल करीब 300 करोड़ रुपए  खर्च करने पड़ते हैं जिसमें मोटर पम्प चलाने में इस्तेमाल बिजली का बिल सरकारी खजाने पर सबसे भारी बोझ डालता है। भाषा
ये भी पढ़ें
Jio करेगी मोबाइल सेवा प्‍लानों के दाम में बढ़ोतरी