संत नवल जयंती : जानिए कौन थे महर्षि नवल
भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को राजस्थान के संत नवल जी की जयंती मनाई जाती है। इस बार उनकी 261वीं जयंती मनाई जाएगी। जयंती के मौके पर उनकी शोभा यात्रा निकाली जाती है।
संत नवलजी वाल्मीकि समाज के समाज सुधारक थे। उन्होंने समाज और देश के लिए कई उल्लेखनीय कार्य किए थे। राजस्थान, पंजाब और हरियाणा सहित देश के कई राज्यों में उनके अनुयायी हैं।
नवलजी के नाम पर एक संप्रदाय भी है जो जोधपुर और नौगोर जिले में प्रचलित है।
महर्षि नवल साहिब जी पर कई भजन रचे गए हैं जो पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में गाये जाते हैं।