सोमवार, 21 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. होली
  4. holi par kali haldi ke totke
Written By

होली पर काली हल्‍दी के टोटके : बीमारी, क्लेश और धन की कमी दूर करना है तो ये आपके काम के हैं

होली पर काली हल्‍दी के टोटके : बीमारी, क्लेश और धन की कमी दूर करना है तो ये आपके काम के हैं - holi par kali haldi ke totke
होली पर चमत्कार करती है काली हल्‍दी
 
 
होली का पर्व जहां मस्ती , रंग और ठिठोली के लिए जाना जाता है वहीं इस पर्व पर सेहत, सौन्दर्य, धन, सफलता, प्रगति, नौकरी, करियर, विवाह, संतान प्राप्ति, व्यवसाय में उन्नति, नजर उतारने, आपसी रिश्तों में तनाव और अन्य मनचाही कामना पूर्ति के लिए आश्चर्यजनक अचूक टोटके भी आजमाएं जाते हैं। होली पर काली हल्‍दी के टोटके काफी प्रचलित हैं। 
 
 
1- यदि परिवार में कोई व्यक्ति निरन्तर अस्वस्थ् रहता है, तो होली के दिन सुबह आटे की 2 लोई बनाकर उसमें गीले चने की दाल के साथ गुड़ और थोड़ी मात्रा में पिसी काली हल्दी को दबाकर मरीज के ऊपर से 7 बार उतार कर गाय को खिला दें।
 
होली के उपरांत लगातार 3 गुरुवार यह टोटका आजमाए, आश्चर्यजनक लाभ मिलेगा। 
 
 2- कई बार आपको समझ नहीं आता कि आप क्यों बीमार हो रहे हैं, क्यों अचानक से सफलता मिलते-मिलते रह जाती है, सर्वगुण संपन्न होने के बावजूद विवाह नहीं हो रहा है या आपको लगता है जैसे आपके धन को कोई टोक लग गई है तो इस उपाय को होली के दिन अवश्य आजमाएं। काले कपड़े में काली हल्दी को बांधकर 7 बार ऊपर से उतार कर होली की अग्नि में भस्म कर दें। 
 
3- यदि आपके पास धन तो बहुत आता है लेकिन रूकता नहीं है, तो आपको यह उपाय अवश्य करना चाहिए। होलिका दहन के दिन चांदी की डिब्बी में काली हल्दी, नागकेशर व सिन्दूर को साथ में रखकर सजी हुई होली की पूजन कर डिब्बी के साथ 7 प्रदक्षिणा करें फिर स्पर्श करवा कर धन रखने के स्थान पर रख दें। धन आपके पास रूकने लगेगा।