शनिवार, 28 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Uttar Pradesh COVID-19 Update
Written By
Last Modified: बुधवार, 9 सितम्बर 2020 (23:28 IST)

COVID-19 Update : उत्तरप्रदेश में कोरोना के 6711 नए केस, 24 घंटे में 66 लोगों की मौत

COVID-19 Update : उत्तरप्रदेश में कोरोना के 6711 नए केस, 24 घंटे में 66 लोगों की मौत - Uttar Pradesh COVID-19 Update
लखनऊ। उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 66 और लोगों की मौत गई जिन्हें मिलाकर अब तक प्रदेश में कुल 4,112 लोगों की इस महमारी में जान चुकी है। इस अवधि में कोरोनावायरस से संक्रमण के 6,711 नए मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित 66 और लोगों की मौत के साथ प्रदेश में इस वायरस से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,112 हो गई।
 
सबसे ज्यादा 8 मरीजों की मौत लखनऊ में हुई है। इसके अलावा कानपुर नगर में सात, गोरखपुर में छह, प्रयागराज और अयोध्या में चार-चार, वाराणसी तथा इटावा में तीन-तीन, मेरठ-लखीमपुर खीरी- सिद्धार्थनगर- बहराइच -फर्रुखाबाद में दो-दो तथा गौतमबुद्ध नगर, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, झांसी, शाहजहांपुर, महाराजगंज, हरदोई, बुलंदशहर, सीतापुर, उन्नाव, बिजनौर, सोनभद्र, मैनपुरी, फिरोजाबाद, कन्नौज, रायबरेली, ललितपुर, अमेठी, औरैया तथा बांदा में 1-1व्यक्ति की मृत्यु हुई है।
पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 के 6,711 नए मरीज सामने आए हैं जबकि इसी अवधि में 5,731 मरीज संक्रमण से पूरी तरह ठीक हुए हैं।
 
राजधानी लखनऊ में एक बार फिर सबसे ज्यादा 869 नए मरीज सामने आए हैं। इसके अलावा कानपुर नगर में 473, प्रयागराज में 459, गौतम गौतमबुद्ध नगर में 238, मेरठ में 232, गोरखपुर में 221 और बरेली में 208 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
 
प्रदेश में अब तक कुल 2,16,901 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वक्त 64,028 मरीजों का राज्य के विभिन्न कोविड-19 अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
MP Coronavirus update : मध्यप्रदेश में रिकॉर्ड 1869 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 79192