7 बजे से लगा Janta Curfew, पीएम मोदी ने लोगों से की अपील
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कोरोना के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाने की अपील की है। लोगों ने भी अपने प्रधानमंत्री की बात का मान रखा। सड़कें सूनी है और लोग अपने घरों में ही है।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि जनता कर्फ्यू शुरू हो रहा है... मेरी विनती है कि सभी नागरिक इस देशव्यापी अभियान का हिस्सा बनें और कोरोना के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाएं। हमारा संयम और संकल्प इस महामारी को परास्त करके रहेगा।
उल्लेखनीय है कि नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए देशवासियों से नौ महत्वपूर्ण आग्रह किए थे। जानिए क्या कहा था पीएम ने...
- प्रत्येक भारतवासी सजग सतर्क रहे, आने वाले कुछ सप्ताह तक जब बहुत जरूरी न हो अपने घर से बाहर न निकलें।
- 60 से 65 वर्ष की आयु के ऊपर के व्यक्ति घर के भीतर ही रहें।
- इस रविवार यानी 22 मार्च को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करें।
- दूसरों की सेवा कर रहे लोगों का 22 मार्च की शाम 5 बज कर 5 मिनट तक करतल ध्वनि के साथ आभार व्यक्त करें।
- रूटीन चेक अप के लिए अस्पताल जाने से बचें, जो सर्जरी बहुत आवश्यक न हो, उसकी तारीख आगे बढ़वाएं।
- वित्त मंत्री के नेतृत्व में गठित कोविड-19 आर्थिक प्रतिक्रिया कार्यबल से आवश्यक फैसले लेने का आग्रह।
- व्यापारी जगत से उच्च आय वर्ग से सेवा करने वालों का वेतन नहीं काटने का आग्रह।
- देशवासियों से सामान का संग्रह नहीं करने और हड़बड़ी में खरीददारी की होड़ में नहीं करने का आग्रह।
- आशंकाओं एवं अफवाहों से बचने का आग्रह।