• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Over 93,000 Covid Cases In UK Today, Third Consecutive Daily Record
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 17 दिसंबर 2021 (22:32 IST)

UK में फिर टूटा कोरोना रिकॉर्ड, 1 दिन में सामने आए नए 93,045 मामले

UK में फिर टूटा कोरोना रिकॉर्ड, 1 दिन में सामने आए नए 93,045 मामले - Over 93,000 Covid Cases In UK Today, Third Consecutive Daily Record
लंदन। ब्रिटेन में कोरोनावायरस का कहर जारी है। लगातार तीसरे दिन रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं। यूके मीडिया के मुताबिक 93,045 नए संक्रमणों के साथ लगातार तीसरे दिन मामलों की रिकॉर्ड संख्या देखी गई।
 
ब्रिटेन में वर्तमान में मामले तेजी से बढ़ रहे है, जो पब और रेस्तरां के लिए एक झटका है, जिन्होंने क्रिसमस के लिए पार्टियों को बड़े पैमाने पर रद्द होते हुए देखा है। ब्रिटेन के ट्रेजरी प्रमुख ऋषि सनक ने आतिथ्य क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात की और उनकी चिंताओं को सुना।
यात्रा प्रतिबंध से प्रभावित हुआ पर्यटन उद्योग : कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से लगाए गए यात्रा प्रतिबंध यूरोप में छुट्टियों के इस महत्वपूर्ण मौसम में पर्यटन उद्योगों को प्रभावित कर रहे हैं।
 
नियम कड़े होने की वजह से लोग अपनी यात्रा को फिर से व्यवस्थित या रद्द कर रहे हैं। यूरोस्टार, जो इंग्लिश चैनल में ट्रेनों का संचालन करता है, ने ब्रिटेन से आने और जाने के लिए नए यात्रा प्रतिबंध लागू होने से पहले शुक्रवार को फ्रांस के लिए टिकटों की बिक्री की। नए स्वरूप के बारे में बहुत कुछ ज्यादा जानकारी नहीं है, हालांकि साक्ष्य इंगित करते हैं कि यह अधिक आसानी से फैलता है।
ये भी पढ़ें
दिल्ली में Omicron के 12 नए मामले, ज्यादातर मरीजों का हो चुका है टीकाकरण