• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. On average, more than 2,65,000 cases of corona per day in the US
Written By
Last Updated : गुरुवार, 30 दिसंबर 2021 (10:13 IST)

अमेरिका में corona के प्रतिदिन औसतन 2,65,000 से अधिक मामले, 4 लाख से अधिक संक्रमित

अमेरिका में  corona के प्रतिदिन औसतन 2,65,000 से अधिक मामले, 4 लाख से अधिक संक्रमित - On average, more than 2,65,000 cases of corona per day in the US
शिकागो (अमेरिका)। अमेरिका में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और प्रतिदिन औसतन 2,65,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। यह वृद्धि वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप के कारण हो रही है। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़े के अनुसार पिछले 2 सप्ताह में दौनिक मामलों में दोगुने से अधिक का इजाफा हुआ है। यहां 4 लाख से अधिक संक्रमित हैं।
 
 
वायरस के तेजी से फैलने वाले नए स्वरूप ने क्रिसमस और नए साल के जश्न पर पानी फेर दिया है जिसके कारण लोगों को जश्न की अपनी योजनाएं टालनी पड़ी और वे घरों में रहने के लिए मजबूर हैं, जबकि कुछ सप्ताह पहले तक ऐसा प्रतीत हो रहा था कि अमेरिकी सामान्य दिनों की तरह इन छुट्टियों के मौसम का आनंद लेने वाले हैं। कर्मचारियों की कमी के बीच वायरस के संक्रमण के कारण हजारों उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।
 
अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एंथनी फाउची ने बुधवार को कहा कि टीकाकरण करा चुके लोगों को परिवार और दोस्तों के बीच छोटे घरेलू समारोहों को रद्द करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
 
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख टेड्रोस अदानोम गेब्रिएसस के अनुसार दुनिया भर में विशेष रूप से यूरोप में तस्वीर कहीं और गंभीर है। उन्होंने कहा कि डेल्टा स्वरूप के साथ अब ओमिक्रॉन के कारण वह मामलों की 'सुनामी' को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि यह थके हुए स्वास्थ्य कर्मचारियों और स्वास्थ्य प्रणालियों पर भारी दबाव डालेगा। अमेरिका में कोविड-19 से मौत के मामले पिछले दो हफ्तों में औसतन 1,200 प्रतिदिन से बढ़कर लगभग 1,500 हो गए हैं।

 
दुनिया में 24 घंटे में मिले कोरोना के 12 लाख केस : कोरोनावायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन दुनियाभर के 120 देशों में फैल चुका है। इसके बढ़ते मामलों की वजह से कोरोना केस में लगातार इजाफा हो रहा है। मंगलवार को दुनिया में कोरोना के रिकार्ड 12.22 लाख मामले दर्ज किए गए। इस दौरान 6,899 लोगों की मौत हुई है। ब्रिटेन में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए हैं। यहां मंगलवार को 1,29,471 नए कोरोना केस की पुष्टि हुई है। वहीं अमेरिका में मंगलवार को 4,41,278 लाख कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है। यहां कोरोना से 1,811 लोगों की मौत हुई है।
 
फ्रांस में एक दिन में मिले 2 लाख कोरोना संक्रमित : फ्रांस ने यूरोप में अब तक के सबसे ज्यादा नए मामले दर्ज किए। मंगलवार को यहां करीब 2 लाख कोरोना संक्रमित मिले और 290 लोगों की मौत हुई। फ्रांस के हेल्थ मिनिस्टर ओलिवियर वेरन के मुताबिक, जनवरी में रोजाना के नए मामलों की संख्या 2।5 लाख तक पहुंच सकती है। इस बीच फ्रांस सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए देश के तमाम नाइट क्लब्स को तीन हफ्ते तक बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है।

 
 
लंदन के अस्पतालों में 53% कोरोना पेशेंट बढ़े : इंग्लैंड में मंगलवार को 129,471 नए कोरोना केस की पुष्टि हुई है। वहीं, कोरोना से 143 लोगों की मौत हुई है। यहां ओमिक्रॉन संक्रमण की वजह से पेशेंट्स के अस्पताल में भर्ती होने दर 53% से भी ज्यादा है। विशेष तौर पर लंदन ओमिक्रॉन से सबसे ज्यादा प्रभावित है।
 
दक्षिण अफ्रीका में कम हो रहे केस : इस बीच दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रॉन के केस कम आ रहे हैं। सोमवार तक यह संख्या 38 फीसदी घटकर 14,390 रह गई थी। हालांकि क्रिसमस पर कम संख्या में लोगों का टेस्ट किया जाता है। साल की शुरुआत में साउथ अफ्रीका में दैनिक मौतों का आंकड़ा अपने चरम पर पहुंच गया था जब औसतन 578 मौतें दर्ज की गई थीं।
 
वैक्सीन लगवा चुके सिर्फ 40 लोगों की मौत : दक्षिण अफ्रीका में अब दैनिक मौतों का आंकड़ा करीब 60 है। यह सुझाव देता है कि मरीजों में अब कोरोना के हल्के लक्षण देखे जा रहे हैं जिनसे उनके अस्पताल में दम तोड़ने की संभावना काफी कम रहती है। पिछले हफ्ते दक्षिण अफ्रीका के नए आंकड़ों से पता चला कि ओमिक्रॉन से होने वाली 10 में से 9 मौतें बिना वैक्सीनेशन वाले रोगियों की हुई थी। कुल आंकड़ों पर नजर डालें तो अब तक ओमिक्रॉन से हुई 309 मौतों में से सिर्फ 40 लोगों को वैक्सीन की दोनों खुराक दी जा चुकी थी।
ये भी पढ़ें
नगालैंड 6 माह के लिए ‘अशांत क्षेत्र’ घोषित, लागू रहेगा अफस्पा