रविवार, 29 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Delhi : more then 4300 cases registered for breaking corona protocol
Written By
Last Updated : गुरुवार, 30 दिसंबर 2021 (08:01 IST)

लापरवाही पड़ सकती है भारी, दिल्ली में 1 दिन में 4300 से ज्यादा ने तोड़ा कोरोना प्रोटोकॉल

लापरवाही पड़ सकती है भारी, दिल्ली में 1 दिन में 4300 से ज्यादा ने तोड़ा कोरोना प्रोटोकॉल - Delhi : more then 4300 cases registered for breaking corona protocol
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस और ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन के 4300 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं।
 
दिल्ली सरकार द्वारा 28 दिसंबर के लिए जारी आंकड़ों के अनुसार, उल्लंघन के कुल 4,392 मामलों में से 4,248 मामले मास्क से जुड़े हैं जबकि 83 मामले दो गज की दूरी और 60 मामले सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से जुड़े हैं।
 
मास्क संबंधित उल्लंघन के 4,248 मामलों में से सबसे ज्यादा 700 मामले उत्तरी जिले से आए हैं जबकि पूर्वी से 635 और दक्षिण-पश्चिमी से 502 मामले आए हैं।

28 दिसंबर को कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन के लिए 69 प्राथमिकी दर्ज की गई थी हालांकि कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। उल्लंघन करने वालों से 86,33,700 रुपए का जुर्माना वसूला गया है।

दिल्ली में मंगलवार को 496 मामले सामने आए थे, बुधवार इनकी संख्या 923 हो गई। राजधानी में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर 238 हो गई। हालांकि राहत की बात रही कि राजधानी में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई।