• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Messi tests positive for Covid-19, PSG confirms
Written By
Last Updated : रविवार, 2 जनवरी 2022 (18:07 IST)

लियोनल मेसी कोरोनावायरस की चपेट में, क्लब के 3 और खिलाड़ी संक्रमण की चपेट में

लियोनल मेसी कोरोनावायरस की चपेट में, क्लब के 3 और खिलाड़ी संक्रमण की चपेट में - Messi tests positive for Covid-19, PSG confirms
खेल की दुनिया में इन दिनों कई खिलाड़ी इसकी चपेट में आ रहे हैं। इसमें अब नया नाम मेसी का है। दुनिया के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी कोरोनावायरस की चपेट में आ गए हैं। 
 
 पेरिस। सात बार के बेलोन डियोर पुरस्कार विजेता लियोनल मेसी पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) टीम के उन चार खिलाड़ियों में शामिल हैं जो सोमवार रात टीम के फ्रेंच कप फुटबॉल मुकाबले से पहले कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए।
 
पीएसजी टीम ने शनिवार रात बयान में कहा था कि स्टाफ का एक सदस्य भी कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। उस समय किसी के नाम का खुलासा नहीं किया गया था लेकिन बाद में रविवार को टीम के चिकित्सा समाचार में क्लब ने संक्रमित खिलाड़ियों की सूची में मेसी, लेफ्ट बैक युआन बेर्नाट, बैकअप विकेटकीपर सर्जियो रिको और 19 साल के मिडफील्डर नाथन बिटुमाजाला के नाम की जानकारी दी। पीएसजी को तीसरे टीयर की टीम वेनेस से भिड़ना है।
 
पिछले साल का उप विजेता मोनाको रविवार को दूसरे टीयर की टीम क्युविली रोवेन से भिड़ेगा। रविवार को 13 मुकाबले होंगे जिनमें टीम अंतिम 16 में जगह बनाने की दावेदारी पेश करेंगी। मोनाको ने शनिवार को कहा था कि उसके साथ खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं लेकिन उनमें से किसी में भी चिंताजनक लक्षण नहीं दिखे हैं और वे क्वारंटीन में हैं।