• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Maharashtra records Corona's record 47 thousand 827 cases
Written By
Last Modified: शनिवार, 3 अप्रैल 2021 (01:25 IST)

महाराष्ट्र में Corona के रिकॉर्ड 47 हजार 827 मामले आए

महाराष्ट्र में Corona के रिकॉर्ड 47 हजार 827 मामले आए - Maharashtra records Corona's record 47 thousand 827 cases
मुंबई। महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 47 हजार 827 मामले दर्ज किए गए जो महामारी शुरू होने के बाद राज्य में किसी एक दिन का सर्वाधिक स्तर है।
 
स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में कहा कि संक्रमण के नए मामलों के बाद राज्य में अब तक संक्रमित हुए रोगियों की कुल संख्या 29 लाख 4 हजार 76 हो गई है। राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 202 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 55,379 हो गई है। 
 
इस बीच 24 हजार 126 मरीजों को छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में अब तक इस बीमारी से ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 24,57,494 हो गई। राज्य में अभी 3,89,832 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 84.62 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.91 प्रतिशत है।
ये भी पढ़ें
कोरोना टीकाकरण ने पकड़ी रफ्तार, 1 दिन में 12.76 लाख को लगा वैक्सीन, 77 दिन में 7 करोड़ से ज्यादा को मिली खुराक