उद्धव ने कहा- नहीं लगा रहे लॉकडाउन, हालात और बिगड़े तो कहां से लाएंगे डॉक्टर और नर्स...
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस के मामलों के बीच कहा कि वे राज्य में लॉकडाउन नहीं लगाने जा रहे, लेकिन बिगड़ते हालात के बीच उन्होंने इससे इंकार भी नहीं किया। उन्होंने राज्य में जिस तरह मामले बढ़ रहे हैं, उससे आने वाले 15 दिनों में संसाधन कम पड़ने लगेंगे।
उल्लेखनीय है कि पिछले 24 घंटों में मुंबई में ही संक्रमण के 8 हजार 832 मामले सामने आए हैं और 20 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है। हालांकि 5 हजार 352 लोग डिस्चार्ज भी हुए हैं। मुंबई में अब तक 4 लाख 32 हजार 192 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 11 हजार 724 लोगों की मौत हो चुकी है।
उद्धव ठाकरे ने कहा लॉकडाउन लगाने से राज्य की आर्थिक स्थिति खराब होगी, इसलिए वे ऐसा नहीं करने जा रहे। लोग भी सहमे हुए हैं। उन्होंने लोगों से एकजुट होकर कोरोना लड़ने की अपील भी की है। उन्होंने कहा कि राज्य में 500 स्थानों पर कोरोना टेस्ट की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। हर दिन 1 लाख 80 हजार ज्यादा जांचें की जा रही हैं। जल्द ही इस संख्या को ढाई लाख तक ले जाएंगे।
उन्होंने लोगों को पिछले मार्च की भी याद दिलाई जब अस्पतालों में बेड और एम्बुलेंस कम पड़ गए थे, लेकिन हमने इस स्थिति से निबटने के लिए लगातार काम किया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र में स्थिति डरावनी है। हमारे पास 2 लाख 20 हजार आइसोलेशन बेड हैं, उनमें से 62 फीसदी भर चुके हैं। उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में कोरोना को नियंत्रित करने के लिए सख्त कदम उठाए जा सकते हैं।