कर्नाटक में Corona के 1151 नए मामले, 10 और मरीजों की मौत
बेंगलुरु/ अमरावती। कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के सोमवार को कर्नाटक में 1,151 और आंध्र प्रदेश में 1,002 नए मामले सामने आए हैं। कर्नाटक में संक्रमण के 1,151 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29.38 लाख हो गई, वहीं 10 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 37,155 हो गई। राज्य में दिन में 1,442 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 28,82,331 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में 20,255 मरीजों का उपचार चल रहा है। बेंगलुरु अर्बन से संक्रमण के सबसे ज्यादा 270 मामले सामने आए, लेकिन कई सप्ताह के बाद यहां संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई।
वहीं केरल से लगे दक्षिणी कन्नड़ जिले में संक्रमण के 236 मामले सामने आए और तीन मरीजों की मौत हो गई। कुल 24 जिलों में संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई। राज्य में अब तक 3.73 करोड़ लोगों को टीके की खुराक दी गई है, जिनमें से 3,58,775 लोगों को सोमवार को खुराक दी गई।
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1,002 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,03,342 हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 1,508 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 19,75,448 हो गई।
बुलेटिन में बताया गया कि 12 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 13,735 हो गई। यहां 14,159 मरीजों का उपचार चल रहा है। पूर्वी गोदावरी जिले से संक्रमण के सबसे ज्यादा 265 मामले सामने आए।(भाषा)