शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Janta Curfew : Ground Report
Written By
Last Updated : रविवार, 22 मार्च 2020 (13:11 IST)

भारत के 10 शहरों से ग्राउंड रिपोर्ट, जानिए Janta Curfew की कहानी, तस्वीरों की जुबानी

भारत के 10 शहरों से ग्राउंड रिपोर्ट, जानिए Janta Curfew की कहानी, तस्वीरों की जुबानी - Janta Curfew : Ground Report
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर रविवार को देशवासियों ने कोरोना के खिलाफ जंग छेड़ दी। लोगों ने आज खुद को घरों में कैद कर लिया। इस दौरान सड़कों पर सन्नाटा दिखाई दिया। देशभर से ग्राउंड रिपोर्ट....

दिल्ली : प्रधानमंत्री की अपील पर दिल्ली वासियों ने आज खुद को घरों में लॉकडाउन कर लिया। सड़कों पर इक्के दुक्के लोग दिखाई दिए जिन्हें सुरक्षाकर्मियों ने समझाकर कर घरों की ओर रवाना कर दिया। कुछ पुलिसकर्मी लोगों के हाथ में गुलाब के फुल देकर घर जाने की अपील करते दिखाई दिए।  
 
मुंबई : कभी न सोने और कभी न रुकने के लिए जानी जाने वाली मायानगरी मुंबई की सड़कें रविवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तावित ‘जनता कर्फ्यू’ के मद्देनजर सुनसान रहीं और सार्वजिक स्थलों पर सन्नाटा रहा। शहर में रविवार को सार्वजनिक परिवहन सुविधा में कटौती की गई है। शहर में रविवार को मुंबई मेट्रो और मुंबई मोनोरेल का परिचालन निलंबित।
 

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित तमाम शहरों में रविवार सुबह सात बजे से जनता कर्फ्यू शुरू हो गया और सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिखा। राजधानी लखनऊ में आमतौर पर व्यस्त रहने वाले हजरतगंज, आलमबाग, गोमती नगर, अलीगंज और अमीनाबाद जैसे इलाकों में दुकानें पूरी तरह बंद रहीं और सड़कों पर सिवाय पुलिस बलों के वाहनों के अन्य वाहन नजर नहीं आये। अत्यावश्यक कार्य से निकलने वाले इक्का-दुक्का लोगों को पुलिसकर्मी समझाते नजर आए कि वे घरों में ही बंद रहें और बाहर ना निकलें।
 
नोएडा : कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आहूत ‘जनता कर्फ्यू’ के मद्देनजर नोएडा में रविवार सुबह सड़कें सुनसान रहीं। जनता कर्फ्यू के कारण एनएमआरसी ने एक्वा मेट्रो लाइन बंद करने की घोषणा की है। दिल्ली मेट्रो रेल ने भी रविवार को अपनी सेवाएं बंद करने की घोषणा की है। सुबह 7 बजे तक कुछ लोग सड़कों पर दिखाई दिए, लेकिन इसके बाद नोएडा की सड़कें सूनी हो गईं। कुछ इक्का-दुक्का लोग सड़कों पर दिखाई दिए लेकिन उन्हें भी पुलिसकर्मियों ने समझा-बुझाकर कर घर वापस भेज दिया।
 
भोपाल : कोरोना से जंग लड़ने के लिए जनता कर्फ्यू का भोपाल में खासा असर देखने को मिल रहा है। भोपाल के सभी प्रमुख बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है आम दिनों में लोगों से गुलजार रहने वाले न्यू मार्केट इलाके में सड़कें सूनी नजर आ रही है लोगों स्वेच्छा से अपने घरों से बाहर नहीं निकले है। जनता कर्फ्यू के दौरान सड़क पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी ही सड़कों पर नजर आ रहे हैं। वहीं नगर निगम का अमला भी सड़क सक्रिय है और बड़े पैमाने पर शहर को सेनिटाइज करने का अभियान चलाया है।
 
जबलपुर : जबलपुर में चार कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने शहर को पूरी तरह पहले से ही लॉकडाउन कर रखा है। वहीं आज जनता कर्फ्यू के दौरान सुबह से ही सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। जिला प्रशासन ने शहर की सीमाओं को सील करते हुए यात्री बसों की एंट्री पर पहले से ही बैन लगा दिया।
 
इंदौर : कोरोना से लड़ने के लिए देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर ने बनाया विशेष प्लान। नगर निगम द्वारा 100 सीकर मशीन, ड्रोन व 4 ट्रेक्टरों की मदद से सोडियम हाइपो क्लोराइड के साथ ही बायोक्लीन साल्यूशन का छिड़काव। सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक होगा छिड़काव, यह दवा हर्बल है और इसका कोई नुकसान नहीं। 

वाराणसी : उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भी जनता कर्फ्यू का असर साफ तौर पर दिख रहा है और सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। मंदिरों पर भी लगे ताले। 
 
कानपुर : जनता कर्फ्यू को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील को कानपुर से कोरन वायरस से बचाव को लेकर भारी समर्थन मिल रहा है और सभी लोग प्रधानमंत्री मोदी के आवाहन पर अपने-अपने घरों में बैठकर पूजा-पाठ अर्चना इत्यादि करने में लगे हुए हैं। 

हैदराबाद : हैदराबाद और तेलंगाना के अन्य हिस्सों में सड़कें रविवार को सूनी पड़ी रहीं और लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से प्रस्तावित ‘जनता कर्फ्यू’ को पुरजोर समर्थन दिया। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने 22 मार्च सुबह छह बजे से 24 घंटे का स्वैच्छिक कर्फ्यू लगाने का आह्वान किया था जिसके बाद रविवार सुबह से शहर और राज्य भर में लोग घरों के भीतर ही रहे।
ये भी पढ़ें
Janta Curfew, Corona Virus Live Updates : रेलवे का बड़ा फैसला, 31 मार्च तक सभी ट्रेनें रद्द