शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. कोरोना के मद्देनजर एफटीआईआई छात्रों ने की ऑनलाइन कक्षाएं निलंबित करने की मांग
Written By
Last Updated : शनिवार, 8 मई 2021 (12:33 IST)

कोरोना के मद्देनजर FTII छात्रों ने की ऑनलाइन कक्षाएं निलंबित करने की मांग

Coronavirus | कोरोना के मद्देनजर एफटीआईआई छात्रों ने की ऑनलाइन कक्षाएं निलंबित करने की मांग
पुणे। पुणे स्थित भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के छात्र संघ ने 2020 बैच के छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाओं को तुरंत निलंबित करने की मांग करते हुए कहा कि कोरोनावायरस संकट से पैदा हुई चुनौतियों के कारण उनके लिए कक्षाओं में भाग लेना मुश्किल होता जा रहा है। एफटीआईआई स्टूडेंट एसोसिएशन (एफएसए) ने अपनी चिंताओं को व्यक्त करने के लिए संस्थान के अध्यक्ष शेखर कपूर से भी मुलाकात करने की भी मांग की।

 
बहरहाल एफटीआईआई प्रशासन ने कहा कि केवल एक बैच के लिए ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं और कई छात्र कक्षाओं में भाग ले रहे हैं और उन्होंने कक्षाओं को जारी रखने की मांग की है। साथ ही उसने यह स्पष्ट कर दिया कि ऑनलाइन कक्षाएं चलती रहेंगी।

 
एक विज्ञप्ति में एफएसए ने कहा कि हम हर दिन मामलों में बेतहाशा वृद्धि देख रहे हैं और लोग चिकित्सा सुविधाएं पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। एफटीआईआई प्रशासन 2020 बैच के छात्रों को ऑनलाइन कक्षाओं में अनिवार्य रूप से भाग लेने के लिए विवश कर रहा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कैंसर से जंग लड़ रहीं Kirron Kher ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, सामने आई लेटेस्ट तस्वीरें