• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. corona virus india update 7 january
Last Updated : रविवार, 7 जनवरी 2024 (14:22 IST)

भारत में कोरोना ने डराया,लगातार दूसरे दिन देश में 700 से ज्यादा नए मामले, 5 संक्रमितों की मौत

corona virus
  • 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 756 नए मामले
  • एक्टिव मरीजों की संख्‍या 4,049 हुई
  • केरल और महाराष्ट्र में 2-2 कोरोना संक्रमितों की मौत
Corona Virus India Update : केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार, देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 756 नए मामले सामने आए और 5 संक्रमितों की मौत हो गई। एक दिन पहले देश में 774 नए कोरोना मरीज मिले थे जबकि 2 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हुई थी।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,049 हो गई है। केरल और महाराष्ट्र में कोविड-19 के 2-2 मरीजों की मौत हुई जबकि जम्मू-कश्मीर में एक मरीज की जान गई।
 
पिछले साल 5 दिसंबर तक दैनिक मामलों की संख्या घटकर दोहरे अंक तक पहुंच गई थी, लेकिन ठंड और वायरस के नए उपस्वरूप ‘जेएन.1’ के कारण मामलों में तेजी आई है। सर्वाधिक नए मामलों की संख्या 31 दिसंबर 2023 को 841 दर्ज की गई, जो कि मई 2021 में दर्ज सर्वाधिक मामलों का 0.2 प्रतिशत था। जनवरी 2024 से देश में लगातार 500 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं।
 
एक अधिकारी ने कहा कि उपलब्ध आंकड़ों से पता चलता है कि ‘जेएन.1’ उपस्वरूप की वजह से न तो नए मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है और न ही अस्पताल में भर्ती होने वालों तथा मृत्यु दर में वृद्धि हो रही है।
 
देश में कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप के कारण अप्रैल-जून 2021 में महामारी की स्थिति बेहद भयावह हो गई थी और उस दौरान सात मई 2021 को देश में एक दिन में संक्रमण के 4,14,188 नए मामले सामने आए थे और 3,915 मरीजों की मौत हुई थी।
 
वर्ष 2020 की शुरुआत से अब तक लगभग चार वर्ष में देश भर में कोरोना वायरस से लगभग साढ़े चार करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा इससे 5.3 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, अब तक संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या 4.4 करोड़ से अधिक हो गई है और इस संक्रमण से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है। मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 220.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। (इनपुट भाषा)
ये भी पढ़ें
पूर्व MLA मेवाराम जैन की मुश्किलें बढ़ी, कांग्रेस ने भी छोड़ा साथ