• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 196 JN.1 Cases Detected In India So Far, Kerala Tops With 83
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 1 जनवरी 2024 (20:42 IST)

coronavirus :10 राज्यों में फैला कोरोना संक्रमण, जानिए JN.1 वैरिएंट के कितने मामले

coronavirus :10 राज्यों में फैला कोरोना संक्रमण, जानिए JN.1 वैरिएंट के कितने मामले - 196 JN.1 Cases Detected In India So Far, Kerala Tops With 83
coronavirus update : देश में कोरोनावायरस का संक्रमण एक बार फिर बढ़ रहा है। कोविड-19 के उपस्वरूप जेएन.1 के देश में अब तक कुल 196 मामले सामने आये हैं। साथ ही ओडिशा उन राज्यों की सूची में शामिल हो गया है, जहां कोरोना वायरस के इस उपस्वरूप की मौजूदगी का पता चला है। यह जानकारी इंडियन सार्स सीओवी-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (आईएनएसएसीओजी) द्वारा सोमवार को जारी किये गए आंकड़े से मिली।
 
10 राज्यों में इतने मामले : अब तक 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोनावायरस के जेएन.1 उप-स्वरूप के मामले सामने आए हैं। आईएनएसएसीओजी के अनुसार, ये राज्य हैं केरल (83), गोवा (51), गुजरात (34), कर्नाटक (8), महाराष्ट्र (7 ), राजस्थान (5), तमिलनाडु (4), तेलंगाना (2) ओडिशा (1) और दिल्ली (1) हैं।
 
आईएनएसएसीओजी के आंकड़े से पता चला है कि दिसंबर में देश में सामने आये कोविड के कुल मामलों में 179 जेएन.1 के थे, जबकि नवंबर में ऐसे मामलों की संख्या 17 थी।
 
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोनावायरस के ‘जेएन.1’ स्वरूप के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच इसे ‘वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ करार दिया है। डब्यूएचओ ने साथ ही कहा कि इससे वैश्विक जनस्वास्थ्य के लिए ज्यादा खतरा नहीं है।
 
दुनिया में भी फैला संक्रमण : हाल के सप्ताहों में, कई देशों से जेएन.1 के मामले सामने आते रहे हैं और वैश्विक स्तर पर इसका प्रसार तेजी से बढ़ा है।
देश में कोविड मामलों की संख्या में वृद्धि और जेएन.1 उप-स्वरूप का पता चलने के बीच केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से निरंतर निगरानी बनाए रखने को कहा है।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस के 636 नए मामने सामने आए हैं जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,394 है। इनपुट भाषा