• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. corona virus cases in India on 25 december
Written By
Last Modified: रविवार, 25 दिसंबर 2022 (10:50 IST)

फिर बढ़ रहे हैं कोरोना के एक्टिव केसेस, 24 घंटे में मिले 227 नए मामले

फिर बढ़ रहे हैं कोरोना के एक्टिव केसेस, 24 घंटे में मिले 227 नए मामले - corona virus cases in India on 25 december
नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 227 नए मामले आए, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3,424 पर पहुंच गई। केरल और महाराष्‍ट्र में 2 कोरोना मरीजों की मौत हो गई।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 77 हजार 106 हो गई है। वहीं, 2 और मरीजों के जान गंवाने से देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 5 लाख 30 हजार 693 पर पहुंच गई है। 
 
मंत्रालय के मुताबिक, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.80 फीसदी हो गई है। बीते 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 27 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई।
 
आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायलस संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 41 लाख 42 हजार 989 हो गई है, जबकि कोविड-19 मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है। वहीं, देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 220.05 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।
 
गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।
 
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।