शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. coronavirus government to conduct across country covid response mock drill on dec27
Written By
Last Updated : शनिवार, 24 दिसंबर 2022 (20:00 IST)

Coronavirus : कोविड संक्रमण के हालात से निपटने के लिए अस्पताल कितने तैयार? 27 दिसंबर को होगी मॉक ड्रिल

Coronavirus : कोविड संक्रमण के हालात से निपटने के लिए अस्पताल कितने तैयार? 27 दिसंबर को होगी मॉक ड्रिल - coronavirus government to conduct across country covid response mock drill on dec27
नई दिल्ली। चीन में कोरोनावायरस से हाहाकार मचा हुआ है। भारत सरकार इसे लेकर अलर्ट है। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के सचिवों (स्वास्थ्य) को 27 दिसंबर को देशभर में सभी स्वास्थ्य सुविधाओं (चिन्हित COVID-समर्पित स्वास्थ्य सुविधाओं सहित) में मॉक ड्रिल आयोजित करने के संबंध में लिखा है।
 
27 दिसंबर को देशभर में अस्पताल में मॉक ड्रिल होगी। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से लिखी गई चिट्ठी में कहा गया है मॉक ड्रिल के दौरान यह देखा जाए कि कोविड और नॉन कोविड अस्पतालों में व हेल्थ फैसिलिटी में किस तरह की व्यवस्था है। अगर कोरोनावायरस के मामले बढ़ते हैं तो उससे निपटने के लिए अस्पताल और हेल्थ फैसिलिटी कितने तैयार हैं?

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिव और प्रधान सचिवों को भेजे एक पत्र में कहा है कि यह मॉक ड्रिल जिला स्तर पर की जाएगी।
 
पत्र में उन्होंने कहा है कि मॉक ड्रिल में आरटी पीसीआर, परीक्षण, बिस्तर, ऑक्सीजन और मानव संसाधन की उपलब्धता और कार्यकुशलता को देखा जाएगा। मॉक ड्रिल की निगरानी जिलाधिकारी जिला मजिस्ट्रेट यह समकक्ष अधिकारी करेंगे।
 
पत्र में कहा गया है कि मॉक ड्रिल के दौरान सभी संबंधित अधिकारियों को मौके पर भौतिक रूप से उपस्थित होना होगा।
ये भी पढ़ें
आपका आधार कार्ड भी हो गया 10 साल पुराना तो फटाफटा करा लें अपडेट, UIDAI ने दी जानकारी