• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. corona cases in China
Written By
Last Modified: बुधवार, 3 नवंबर 2021 (12:05 IST)

चीन में फिर बढ़ा कोरोना का कहर, 100 से ज्यादा नए मामलों से हड़कंप

चीन में फिर बढ़ा कोरोना का कहर, 100 से ज्यादा नए मामलों से हड़कंप - corona cases in China
बीजिंग। चीन में बुधवार को कोविड-19 के 100 से अधिक नए मामले सामने आए। कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ने के बीच बीजिंग में पहले ही कई पाबंदियां लगाई जा चुकी हैं जिनमें शहर के निवासियों के देश के अन्य हिस्सों में जाने पर प्रतिबंध शामिल है।
 
चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन ने बुधवार को कहा कि मंगलवार को कोविड-19 के 93 स्थानीय रूप से संक्रमित हुए मरीज और 16 नए मरीज सामने आए जो विदेशों से संक्रमित होकर आए थे। हाल के दिनों में संक्रमण के ये नए मामले सबसे ज्यादा हैं।
 
स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि नए स्थानीय मामलों में से 35 मामले रूस की सीमा से लगने वाले हेलियोंगजियांग प्रांत में, 14 हेबेई में, अन्य 14 गानसु में, 9 बीजिंग में, 6 इनर मंगोलिया में, चोंगकिंग और किंगहाई में 4-4, चियांगशी, युन्नान और निंगशिया में 2-2 मामले और सिचुआन में एक मामला मिला।
 
आयोग ने बताया कि मुख्य भूभाग से बाहर से आने वाला एक नया संदिग्ध मामला शंघाई में मिला और मंगलवार को कोविड-19 से किसी भी मौत का मामला सामने नहीं आया।
 
उल्लेखनीय है कि पहली बार दिसंबर 2019 में वुहान में कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद से, चीन में अब तक आधिकारिक तौर पर मंगलवार तक 97,423 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 4,636 मरीजों की वायरस के चलते मौत हो गई। देश में फिलहाल कोरोना के 1000 एक्टिव मरीज है।
ये भी पढ़ें
अयोध्या में दीपोत्सव Live, सूर्यास्त के साथ ही लाखों दीपकों से जगमगा जाएगी रामनगरी