मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. China reports another death from H5N6 bird flu
Written By
Last Modified: मंगलवार, 12 अक्टूबर 2021 (12:54 IST)

कोरोना के बाद नई बीमारी का खतरा! संक्रमण की चपेट में आए 50 प्रतिशत लोगों की मौत

कोरोना के बाद नई बीमारी का खतरा! संक्रमण की चपेट में आए 50 प्रतिशत लोगों की मौत - China reports another death from H5N6 bird flu
दुनिया अभी कोरोना महामारी से उबर नहीं पाई है और अब नया संकट मंडराने लगा है। अब बर्ड फ्लू के नए घातक रूप में सामने आने से चीन समेत पूरी दुनिया में एक डर बना हुआ है।
 
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक चीन में H5N6 बर्ड फ्लू से इंसानों के संक्रमित होने के मामलों ने चिंताओं को बढ़ा दिया है। 2014 में बर्ड फ्लू से इंसानों के संक्रमित होने का पहला मामला सामने आने के बाद अब तक 48 लोग H5N6 बर्ड फ्लू की चपेट में आ चुके हैं। यानी कोरोना के बाद अब ब्लू फ्लू का केंद्र भी चीन बन गया है। 
 
चीन के गुआंग्शी प्रांत में पिछले 3 महीनों के दौरान कई लोग बर्ड फ्लू से संक्रमित हुए हैं।  जिन लोगों के इस वायरस की चपेट में आने की पुष्टि हो चुकी है, उनमें से आधे लोगों की मौत हो चुकी है और बाकी सभी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। 
 
यानी ब्लू फ्लू की चपेट में आने वाले 50 प्रतिशत व्यक्ति मौत के मुंह में जा चुके हैं। बीमारी की गंभीरता विशेषज्ञों के लिए चिंता का विषय है।
ये भी पढ़ें
2 से 18 के बच्चों को लगेगी वैक्सीन, DCGI ने कोवैक्सीन को दी मंजूरी