• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 8 new cases of omicron were reported in maharashtra
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 17 दिसंबर 2021 (21:14 IST)

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 8 नए मामले, देश में कुल संक्रमित संख्या 109 हुई

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 8 नए मामले, देश में कुल संक्रमित संख्या 109 हुई - 8 new cases of omicron were reported in maharashtra
नई दिल्ली/मुंबई। देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। महाराष्ट्र में शुक्रवार को 8 और लोग कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमित मिले, जिससे राज्य में ऐसे रोगियों की कुल संख्या बढ़कर 48 हो गई।
 
देश में कुल संक्रमितों की संख्या 109 पहुंच गई है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, 'राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान द्वारा आज दी गई रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में आठ और लोग ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए। इनमें से 6 रोगी पुणे से हैं जबकि एक रोगी मुंबई और एक कल्याण-डोंबिवली से है। सभी 8 नए रोगी पुरुष हैं और उनकी आयु 29 से 45 साल के बीच है।
दिल्ली में 12 मामले : दिल्ली में शुक्रवार को कोरोनावायरस के स्वरूप ओमिक्रॉन के 12 नए मामले सामने आने के बाद इसके कुल मामलों की संख्या 22 हो गई। अधिकारियों ने बताया कि मरीजों में से ज्यादातर का ‘टीकाकरण’ हो चुका है और ‘संक्रमण के लक्षण’ नहीं हैं।

केरल में 3471 मामले : केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के 3,471 नये मामले सामने आए और 22 लोगों की इस महामारी से मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी बताया गया कि आज 4,966 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 54,715 लोगों की कोरोना वायरस की जांच की गई।

राज्य में वर्तमान में 1,43,337 लोग निगरानी में हैं, जिनमें से 1,39,318 अपने घरों या क्वारंटाइन केंद्रों में हैं और 4,019 लोग अस्पताल में हैं। केरल में आज 168 संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें
WHO ने SII की Covovax को दी आपातकालीन उपयोग की मंजूरी