Tata Motors स्थापित करेगा वाहन कबाड़ केंद्र, महाराष्ट्र सरकार से मिलाया हाथ
नई दिल्ली। वाहन विनिर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने राज्य में पंजीकृत वाहन कबाड़ केंद्र (स्क्रैपिंग) स्थापित करने में मदद के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ हाथ मिलाया है। टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को बताया कि उसने वाहन कबाड़ केंद्र स्थापित करने में मदद के लिए राज्य सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
कंपनी के अनुसार, इस वाहन कबाड़ केंद्र में प्रति वर्ष 35,000 पंजीकृत यात्री एवं वाणिज्यिक वाहनों को कबाड़ में बदलने की क्षमता होगी। टाटा मोटर्स ने कहा कि राज्य सरकार के उद्योग, ऊर्जा एवं श्रम विभाग इस केंद्र की स्थापना के लिए नियमों और कानून के अनुसार आवश्यक मंजूरी प्रदान करने में सहयोग करेंगे।
कंपनी ने इससे पहले अहमदाबाद में एक वाहन कबाड़ केंद्र स्थापित करने के लिए गुजरात सरकार के साथ भी एक समझौता किया था।(भाषा)