1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 1st omicron case found in Delhi
Written By
Last Updated : रविवार, 5 दिसंबर 2021 (12:16 IST)

बड़ी खबर, दिल्ली में भी पहुंचा ओमिक्रॉन, तंजानिया से लौटे व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव

omicron
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में तंजानिया से लौटे व्यक्ति को ओमिक्रॉन संक्रमित पाया गया है। मरीज का इस समय लोक नायक अस्पताल में उपचार किया जा रहा है और उसे बीमारी के मामूली लक्षण हैं। कुल मिलाकर देश में अब तक कोरोना के इस नए वैरिएंट से अब तक 5 लोग संक्रमित हुए हैं।
 
शनिवार को गुजरात के जामनगर और महाराष्‍ट्र के मुंबई में ओमिक्रॉन के मरीज मिले थे। इससे पहले कर्नाटक में भी ओमिक्रोन के 2 मामले सामने आए थे। 
 
राहत की बात यह है कि 38 देशों में फैल चुके इस कोरोना वैरिएंट से अभी तक एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। एट रिस्क वाले देशों से लौटे कई लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, इनकी रिपोर्ट जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए पुणे भेजी गई है।

mgid

 
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने भी कहा कि कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमण फैलने की दर अधिक है लेकिन इसके लक्षण हल्के हैं। उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में ओमीक्रोन से संक्रमित किसी भी मरीज को ऑक्सीजन नहीं दी गई। इससे अभी तक मृत्यु दर भी नहीं बढ़ी है।

aniview

उल्लेखनीय है कि देश में पिछले 24 घंटों में 8895 नए कोरोना मरीज मिले, 6918 लोग स्वस्थ हुए और 2,796 लोगों महामारी की वजह से मौत हो गई।