• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 19 people infected from JN.1 in mumbai
Written By
Last Updated : मंगलवार, 9 जनवरी 2024 (14:57 IST)

मुंबई में कोरोना का कहर, JN.1 से 19 लोग संक्रमित

मुंबई में कोरोना का कहर, JN.1 से 19 लोग संक्रमित - 19 people infected from JN.1 in mumbai
  • मुंबई में 40 दिन में मिले 394 कोरोना मरीज
  • JN.1 उपस्वरूप से संक्रमित सभी 19 रोगियों में हल्के लक्षण
  • संक्रमण से उबरे JN.1 संक्रमित मरीज
JN.1 threat in Mumbai : महाराष्ट्र के मुंबई में कोविड-19 के उपस्वरूप JN.1 से 19 लोग संक्रमित पाए गए। महानगर में पिछले 40 दिनों में 394 कोरोना मरीज मिले हैं। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
बीएमसी के कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी दक्षा शाह ने बताया कि जीनोम सीक्वेंसिंग (WGS) विश्लेषण में जेएन.1 उपस्वरूप से संक्रमित पाए गए 22 लोगों में 19 लोग मुंबई के हैं। 2 नमूने शहर के बाहर के मरीजों के थे और 1 डुप्लिकेट था।
 
महानगर पालिका द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, ये नमूने पिछले महीने परीक्षण के लिए भेजे गए थे और सोमवार को इनकी रिपोर्ट आई।
 
इसमें बताया कि शहर में जेएन.1 उपस्वरूप से संक्रमित सभी 19 रोगियों में हल्के लक्षण थे और उनमें से 2 को अन्य बीमारियां थीं। मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
देश में कोरोना संक्रमण के 475 नए मामले, 3919 एक्टिव मरीज