• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. कार न्यूज़
  4. Tata Altroz DCA (automatic) India launch on 21st March: Bookings open
Written By
Last Modified: गुरुवार, 17 मार्च 2022 (17:14 IST)

21,000 रुपए में बुक हो रही है Tata Motors की Altroz DCA, क्या होगी कीमत और फीचर्स

21,000 रुपए में बुक हो रही है Tata Motors की Altroz DCA, क्या होगी कीमत और फीचर्स - Tata Altroz DCA (automatic) India launch on 21st March: Bookings open
टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी नई Altroz DCA (ऑटोमैटिक) को 21 मार्च को भारत में लॉन्च करने जा रही है। इसके लिए प्री-बुकिंग पहले से ही शुरू हो चुकी है। इस कार को 21,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर बुक किया जा सकता है। इसका मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो, होंडा जैज, हुंडई आई20 और टोयोटा ग्लैंजा से होगा।
 
प्रीमियम हैचबैक को अपने नजदीकी टाटा मोटर्स डीलरशिप पर जाकर बुक किया जा सकता है। टाटा अल्ट्रोज को पहली बार जनवरी 2020 में भारत में लॉन्च किया गया था। अब 2 साल बाद इसे ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया जाएगा।
 
नई Tata Altroz DCA को कार के XT, XZ, XZ+ और डार्क एडिशन वैरिएंट के साथ पेश किया जाएगा। इस प्रीमियम हैचबैक की कीमत फिलहाल भारत में 5.99 लाख रुपए से 9.69 लाख रुपए एक्स-शोरूम के बीच है।
 
Tata Altroz ​​में Android Auto, Apple CarPlay, और iRA कनेक्टेड कार टेक, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल और ड्यूल फ्रंट एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ ही 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।
ये भी पढ़ें
सोना वायदे में 358 रुपए की तेजी के साथ 51,793 रुपए प्रति 10 ग्राम