AIB के लिए बक-बक करने वाले तन्मय और खंभा भी #Metoo की चपेट में
AIB के सबसे लोकप्रिय चेहरे कॉमेडियन तन्मय भट्ट अब इससे अलग हो रहे हैं। उनके साथ को-फाउंडर गुरसिमरन खंभा को भी छुट्टी पर भेज दिया गया है। हाल ही में AIB के एक स्टैंड अप कॉमेडियन उत्सव चक्रवर्ती पर एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया था, जिसके बाद उन्हें निकाल दिया गया था।
#Metoo कैंपेन और सोशल मीडिया पर AIB की लगातार ट्रोलिंग हो रही हैं। सीईओ तन्मय भट्ट और को-फाउंडर गुरसिमरन खंभा पर भी महिलाओं से खराब व्यवहार के आरोप लगे हैं। ऐसे में AIB ने ट्विटर पर अपना एक बयान जारी किया है जिसमें कहा गया है कि तन्मय भट्ट अगले नोटिस तक कंपनी के किसी भी काम में शामिल नहीं किया जाएगा और गुरसिमरन खंभा को लंबे वक्त के लिए छुट्टी पर भेज दिया गया है।
इस सारे मामले की शुरुआत उत्सव चक्रवर्ती पर लगे यौन शोषण के आरोपों से हुई। जिस लड़की ने उत्सव चक्रवर्ती पर आरोप लगाए हैं उसके बारे में तन्मय भट्ट को पूरी जानकारी थी। उन्हें महिला के साथ हुए उत्पीड़न की जानकारी थी।
AIB ने बयान जारी कर बताया था कि तन्मय को इस बात की जानकारी थी कि उत्सव ने क्या किया है। लेकिन पीड़िता इस मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहती थीं इसलिए कोई एक्शन नहीं लिया गया। सोमवार को एक और लड़की ने गुरसिमरन खंभा पर 2015 और 2016 के बीच यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया।
AIB ने अब अपने बयान में साफ कहा है कि वो कंपनी में इस तरह का वातावरण नहीं चाहते हैं इसलिए उन्होंने इस पूरे मामले में तुरंत कार्रवाई की और आगे की जांच चल रही है।