शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Asia Cup, Pakistan Afghanistan match
Written By
Last Updated : शनिवार, 22 सितम्बर 2018 (02:05 IST)

पाकिस्तान की अफगानिस्तान पर 3 गेंद शेष रहते सनसनीखेज जीत

पाकिस्तान की अफगानिस्तान पर 3 गेंद शेष रहते सनसनीखेज जीत - Asia Cup, Pakistan Afghanistan match
अबु धाबी। एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान ने अफानिस्तान के खिलाफ 3 गेंद शेष रहते बेहद सनसनीखेज जीत दर्ज की। पाकिस्तान को शोएब मलिक का शुक्रगुजार होना चाहिए जिन्होंने आखिरी ओवर तक किला लड़ाया और नाबाद 51 रनों की पारी खेली। उनके अलावा इमाम उल हक 80 और बाबर आजम 66 रन बनाने में सफल रहे। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 257 रन बनाए थे, जवाब में पाकिस्तान ने 49.3 ओवर में 7 विकेट खोकर 258 रन बना लिए।

 
एक समय पाकिस्तान को 32 गेंदों में 21, 12 गेंदों में 18 और 6 गेंद में 10 रन जीत के लिए चाहिए थे। आफताब के ओवर में जब पाक को 5 गेंद में 10 रन चाहिए थे, तभी शोएब मलिक ने छक्का जड़ डाला और अगली गेंद पर विजयी चौका लगा दिया। इस तरह पाकिस्तान 3 गेंद बाकी रहते जीत हासिल करने में सफल रहा। अफगानिस्तान के लिए राशिद ने 46 रन देकर 3 विकेट लिए।
 
इससे पूर्व हश्मतुल्लाह शाहिदी (नाबाद 97) और कप्तान असगर अफगान (67) के शानदार अर्धशतकों से अफगानिस्तान ने 6 विकेट पर 257 रन का मजबूत स्कोर बना लिया था। अफगानिस्तान ने लगातार तीसरे मैच में मजबूत स्कोर बनाया और इस टूर्नामेंट में यह उसका सर्वाधिक स्कोर है। अफगानिस्तान ने इससे पहले ग्रुप चरण में श्रीलंका के खिलाफ 249 और बांग्लादेश के खिलाफ 255 रन बनाए थे।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने अपने तीन विकेट 94 रन तक गंवा दिए थे लेकिन
शाहिदी और अफगान ने चौथे विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी की। अफगान ने 56 गेंदों पर 67 रन की आतिशी पारी में दो चौके और पांच छक्के लगाए।
 
शाहिदी अंत तक नाबाद रहे लेकिन अपने शतक से 3 रन दूर रह गए। शाहिदी ने 118 गेंदों पर नाबाद 97 रन में सात चौके लगाए। रहमत शाह ने 36 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद नवाज ने 57 रन पर तीन विकेट और शाहीन अफरीदी ने 38 रन पर दो विकेट लिए।
ये भी पढ़ें
जूनियर विश्व कुश्ती प्रतियोगिता : नवीन फाइनल में, स्वर्णिम इतिहास से एक कदम दूर