• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2021
  3. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021
  4. West Bengal election : 6th phase voting
Written By
Last Modified: गुरुवार, 22 अप्रैल 2021 (08:43 IST)

पश्चिम बंगाल में छठे चरण में 43 सीटों पर मतदान

पश्चिम बंगाल में छठे चरण में 43 सीटों पर मतदान - West Bengal election : 6th phase voting
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के रिकॉर्ड मामले सामने आने के बीच विधानसभा चुनाव में छठे चरण के तहत राज्य की 43 सीटों पर गुरुवार सुबह सात बजे से मतदान आरंभ हो गया। कई मतदान केंद्रों पर मतदान आरंभ होने से पहले ही मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई।
 
इस चरण में उत्तर 24 परगना जिले की 17 सीटों के अलावा नादिया और उत्तर दिनाजपुर की नौ-नौ तथा पूर्वी वर्द्धमान की आठ सीटों पर मतदान होना है।
 
इस चरण में एक करोड़ से अधिक मतदाता 306 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे। मतदाताओं में 53.21 लाख पुरुष और 50.65 लाख महिला मतदाता हैं जबकि 256 उभयलिंगी मतदाता हैं।
 
स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए छठे चरण में केंद्रीय बलों की कम से कम 1,071 कंपनियों को तैनात किया गया है। राज्य में मतदान के दौरान कोरोना प्रोटोकाल का पालन किया जा रहा है। 
 
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है। बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले 10,000 की संख्या को पार कर गए।
ये भी पढ़ें
यूपी में दर्दनाक हादसा, रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन ने मारी कई वाहनों को टक्कर, 5 की मौत