• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2021
  3. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021
  4. Amit Shah on West Bengal election
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 28 मार्च 2021 (15:04 IST)

अमित शाह का दावा, पश्चिम बंगाल में पहले चरण की 30 में से 26 सीटें जीतेंगे

अमित शाह का दावा, पश्चिम बंगाल में पहले चरण की 30 में से 26 सीटें जीतेंगे - Amit Shah on West Bengal election
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह में दावा किया कि भाजपा पश्चिम बंगाल में पहले चरण की 30 में से 26 सीटें जीतेगी। उन्होंने कहा कि असम में भी पहले चरण की 47 में से 37 सीटों पर पार्टी का कब्जा होगा। 
उन्होंने कहा कि बंगाल में प्रथम चरण में 26 सीटों से जो शुरुआत हुई है, हमारे लक्ष्य 200 पार को सिद्ध करने में हमें बड़ी सरलता रहेगी। भाजपा 200 से ज्यादा सीटों के साथ बंगाल में सरकार बनाएगी, इसका मुझे और सभी कार्यकर्ताओं को पूर्ण विश्वास है। 
 
शाह ने चुनाव आयोग को बधाई देते हुए कहा कि बंगाल में चुनाव आयोग को शांतिपूर्ण मतदान कराने में उन्हें सफलता मिली है। ये कई वर्षों के बाद हो रहा है कि बिना किसी की मृत्यु के, बम धमाकों के बिना, दोबारा मतदान कराए बिना, मतदान प्रक्रिया पूरी हुई है।
 
पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि बंगाल में जिस प्रकार का घोर निराशा और हताशा का माहौल था। 27 साल के कम्युनिस्ट शासन के बाद बंगाल के लोगों को आशा थी कि दीदी एक नई शुरुआत लेकर आएगी। मगर दल का चिन्ह और नाम बदल गया, लेकिन बंगाल वहीं का वहीं रहा बल्कि और गिरावट आई।
 
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में 84 प्रतिशत से ज्यादा मतदान और असम में 79 प्रतिशत से ज्यादा मतदान होना बताता है कि जनता में भारी उत्साह है।