गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. वेब-वायरल
  4. truth of angela merkel handshake with modi
Written By
Last Updated : बुधवार, 31 मई 2017 (18:10 IST)

Web viral : एंजेला मार्केल ने मोदी से क्यों नहीं मिलाया हाथ, जानिए सचाई

Narendra Modi
हाल ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसके बारे में कहा जा रहा था कि इसमें कहा जा रहा था कि जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अनदेखा करके आगे चली गईं। यह वीडियो भारत और जर्मनी की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस का था।
इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जैसे ही मार्केल के साथ हाथ मिलाने के लिए हाथ आगे बढ़ाया तो वे अनदेखा कर आगे चली गईं। दरअसल यह इसका अधूरा सच है। पूरा वीडियो देखने के बाद सच का पूरा पता चलता है। वीडियो पूरा देखने पर सचाई का पूरा पता चलता है। 
 
वीडियो देखने के बाद पता चलता है कि मोदी के हाथ बढ़ाने पर मार्केल इशारा करते हुए आगे बढ़ जाती हैं लेकिन एक कदम आगे जाकर ही वे रुक जाती हैं। यहां दोनों देशों के झंडे लगें हैं वहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आने के लिए कहती हैं। मार्केल झंडे की तरफ इशारा करते हुए खुद अपना हाथ मोदी की तरफ बढ़ाती हैं और हाथ मिलाती हैं। देखें पूूूूरा वीडियो-