गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. फैक्ट चेक
  4. fact check old man death photo farmers protest
Written By
Last Updated : सोमवार, 28 दिसंबर 2020 (13:32 IST)

Fact Check: किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले बुजुर्ग की फोटो वायरल, जानिए क्या है सच्चाई

Fact Check: किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले बुजुर्ग की फोटो वायरल, जानिए क्या है सच्चाई - fact check old man death photo farmers protest
नए कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन के बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें एक बुजुर्ग आदमी मूर्छित अवस्था में नजर आ रहा है। फोटो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह किसान आंदोलन में शामिल हुए एक किसान प्रदर्शनकारी की फोटो है, जिनकी मौत हो गई है।

क्या है वायरल-

एक ट्विटर यूजर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- “दुखी मन से बता रहा हूं।।।। दिल्ली किसान मोर्चे में एक और किसान भाई शहीद हो गए , उनके इस शहादत को मै कोटि कोटि नमन करता हूँ।”



यह ट्वीट लगभग दो हजार बार रीट्वीट हुआ है और छह हजार से ज़्यादा लोगों ने इसे लाइक भी किया है।

क्या है सच-

वायरल फोटो को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 2 साल पुराने फेसबुक पोस्ट में यही फोटो मिली। कैप्शन में लिखा था कि “लगभग 70 साल के इस बूढ़े शख्स का शव तरनतारन के बोहरी चौक में पड़ा हुआ है, जिसकी पहचान नहीं हो पाई है। कृपया सभी को शेयर करें ताकि उसके परिवार को पता चल सके।” इससे पोस्ट से स्पष्ट है कि वायरल हो रही फोटो हाल में चल रहे किसान आंदोलन से नहीं है।



बताते चलें कि दिल्ली सीमा पर चल रहे किसान आंदोलन में अब तक 25 किसानों की मौत हो चुकी है।

वेबदुनिया ने अपनी पड़ताल में पाया कि 2 साल पुरानी फोटो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है। वायरल फोटो का अभी चल रहे किसान आंदोलन से कोई संबंध नहीं है।
ये भी पढ़ें
Weather alert : नए साल में बढ़ेगी ठंड, शीतलहर का भी अनुमान