वसंत पंचमी : मां सरस्वती का अवतरण दिवस, पौराणिक मंत्र, कथा, महत्व, पूजा, परंपरा, स्तोत्र, आरती, चालीसा, पढ़ें यहां एक साथ
इस बार शनिवार, 5 फरवरी 2022 को वसंत पंचमी (vasant panchami 2022) पर्व मनाया जा रहा है। यह दिन मां सरस्वती आराधना के लिए बहुत ही महत्व रखता है। वसंत पंचमी माता सरस्वती (Goddess Saraswati) को प्रसन्न करने का दिन है। इस दिन वीणावादिनी मां सरस्वती की आराधना करने से विद्या, बुद्धि, बल, तेज और ज्ञान की प्राप्ति होती है।
यहां पढ़ें वसंत पंचमी और देवी सरस्वती के पौराणिक मंत्र (Mantra), पूजा (Puja), परंपरा (Parampara), कथा, महत्व, आरती, चालीसा, स्तोत्र एक साथ-