• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. UP : congress names 2 candidates for up assembly bypolls
Written By अवनीश कुमार
Last Updated : रविवार, 27 सितम्बर 2020 (21:48 IST)

UP : उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने 2 प्रत्याशियों का किया ऐलान

UP : उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने 2 प्रत्याशियों का किया ऐलान - UP :  congress names 2 candidates for up assembly bypolls
लखनऊ। उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) में होने वाले उपचुनाव (by-elections)  को लेकर जहां बीजेपी (BJP), समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और बहुजन समाज पार्टी सभी सीटों पर जीत दर्ज कराने के लिए प्रत्याशियों के चयन के लिए बैठक ही कर रही है तो दूसरी ओर कांग्रेस (Congress) ने 8 विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिए रविवार को 2 विधानसभाओं के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।
कांग्रेस के घोषणा करने के बाद से ही दोनों विधानसभाओं में राजनीतिक हलचल तेज हो गई हैं। प्रदेश में 8 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने उन्नाव जिले के बांगरमऊ से आरती वाजपेयी और रामपुर जिले के स्वार से हैदर अली खान को अपना प्रत्याशी बनाया है।

कांग्रेस के घोषणा करने के बाद से ही बांगरमऊ और स्वार विधानसभा में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। गौरतलब है कि उन्नाव की बांगरमऊ सीट भाजपा के कुलदीपसिंह सेंगर की और रामपुर की स्वार टांडा सीट आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम खां की सदस्यता समाप्त होने के कारण खाली हुई है। इसके चलते इन सीटों पर उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है।