शुक्रवार, 20 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. suspicious death of bjp leader in mathura hotel seen in cctv fear of poisoning
Last Updated : मंगलवार, 9 जुलाई 2024 (00:09 IST)

मथुरा में BJP नेता की होटल में संदिग्ध मौत, CCTV में तड़पते दिखे, परिजनों ने लगाया जहर देने का आरोप

मथुरा में BJP नेता की होटल में संदिग्ध मौत, CCTV में तड़पते दिखे, परिजनों ने लगाया जहर देने का आरोप - suspicious death of bjp leader in mathura hotel seen in cctv fear of poisoning
BJP leader dies in Mathura : मथुरा में भाजपा नेता और होटल संचालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत के समय होटल मालिक अपने 2 कर्मचारियों के साथ होटल में थे। संभावना जताई जा रही है कि कोई विषैला पर्दाथ खाने से मौत हुई है जबकि होटल में मौजूद दोनों कर्मचारियों की बेचैनी और चक्कर आनने के चलते तबीयत बिगड़ जाती है।

भाजपा नेता की मौत के समय एक एक CCTV भी सामने आया है। इसमें वे तड़पते हुए जमीन पर गिरते हैं और उनकी मौत हो जाती है। मृतक परिजनों ने जहर देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात में मुकदमा दर्ज करके  जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
 
 मामला मथुरा के थाना कोसी क्षेत्र स्थित मुनि होटल का है, आरोप है कि इस होटल के मालिक और भाजपा नेता नरेश और उसके दो कर्मचारियों को किसी ने जहर खिला दिया। इसके चलते नरेश की मौत हो गई और उसके 2 सहयोगी संतोष और मोहन अस्पताल में लाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

मृतक नरेश के परिजनों का कहना है कि जब वे होटल पहुंचे तो गेट अंदर से बंद था, बहुत आवाजें दीं, गेट खुलवाने की कोशिश की, लेकिन कोई नहीं  आया। अनहोनी की आशंका के चलते गेट तोड़ अंदर घुसे तो वहां का नजारा अलग था। नरेश और उसके 2 साथी जमीन पर गिरे पड़े हुए थे।

आनन-फानन में अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने नरेश को मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि नरेश की जहर देकर हत्या की गई, मृतक परिजनों तहरीर के आधार पर अज्ञात मुकदमा दर्ज किया गया है जो विधिक कार्रवाई होगी की जाएगी। हालांकि इस पूरे मामले को पुलिस संदिग्ध मान रही है, फिलहाल फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित कर लिए है, वहीं मृतक का बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें
PM मोदी को व्लादिमीर पुतिन ने सरकारी आवास पर दिया डिनर, जानें दोनों नेताओं के बीच क्या हुई बात