मायावती की चुनावी चाल, यूपी में ब्राह्मण सम्मेलन करेगी बसपा
लखनऊ। यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले मायावती की बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने बड़ा सियासी दांव चलते हुए राज्य में बाह्मण सम्मेलन आयोजित करने का फैसला किया है। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ब्राह्मणों को साधने की तैयारी में जुट गई है।
इसकी शुरुआत बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्र 23 जुलाई को अयोध्या से करेंगे। इसके बाद राज्य के सभी जिलों में बीएसपी ब्राह्मण सम्मेलन आयोजित करेगी।
माना जा रहा है कि बसपा ने इस चुनाव में ब्राह्मण कार्ड खेलने का फैसला कर लिया है। 2007 में भी बसपा ने ब्राह्मण कार्ड खेला था। तब पार्टी ने बड़ी संख्या में ब्राह्मण नेताओं को टिकट दिया था। तब राज्य में मायावती की सरकार बनी थी।
उल्लेखनीय है कि उत्तरप्रदेश की सियासत में जातिगत राजनीति हावी रही है। सीएम योगी ठाकुर हैं और माना जा रहा है कि ब्राह्मण वर्ग उनसे नाराज है।