नमाज अदा कर अमन की करी दुआ, एक-दूसरे के मिले गले, CM योगी ने भी दी ईद की बधाई
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले दो वर्षों से लोग घरों में ही नमाज अदा कर रहे थे और निर्धारित संख्या में ही लोगों ने मस्जिदों में नमाज अदा करने की छूट थी। लेकिन इस बार ये बंदिश नहीं रही तो ईद की खुशियां भी दोगुनी हो गईं और ईद का त्यौहार काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है।
लखनऊ, कानपुर, कानपुर देहात, अलीगढ़, सहारनपुर, बरेली, आगरा, मुरादाबाद, प्रयागराज तथा वाराणसी के साथ गोरखपुर में नौ बजे लोगो ने मस्जिदों का रुख किया। सभी मस्जिदों में लोग बड़ी संख्या में उमड़े और नमाज अदा की।
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि ईद का त्यौहार खुशी और मेल-मिलाप का सन्देश लेकर आता है। खुशियों का यह त्यौहार सामाजिक एकता को मजबूत करने के साथ ही आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ाता है। यह पर्व अमन-चैन और सौहार्द का संदेश देता है। ईद के पर्व पर सभी को सद्भाव तथा सामाजिक सौहार्द को और सुदृढ़ करने का संकल्प लेना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने लोगों से कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सभी सावधानियां बरतते हुए ईद मनाने की अपील की है। तो उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने ईदगाह में पहुंचकर लोगों को ईद की बधाई दी। ब्रजेश पाठक ने ईद के मौके पर ईदगाह में लोगों से गले मिलकर उनको बधाई दी।