मंगलवार, 18 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. यूपी में युवती के यौन उत्पीड़न को लेकर हुए संघर्ष में 6 जख्मी
Written By
Last Updated : सोमवार, 14 दिसंबर 2020 (17:40 IST)

यूपी में युवती के यौन उत्पीड़न को लेकर हुए संघर्ष में 6 जख्मी

Uttar Pradesh | यूपी में युवती के यौन उत्पीड़न को लेकर हुए संघर्ष में 6 जख्मी
मुजफ्फरनगर (यूपी)। उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव में 18 वर्षीय युवती के यौन उत्पीड़न को लेकर 2 समूहों में हुए पथराव में कम से कम 6 लोग जख्मी हो गए हैं। पुलिस ने सोमवार को बताया कि यह घटना रविवार को तब हुई, जब एक व्यक्ति युवती के घर में घुस गया। युवती उस समय सो रही थी। व्यक्ति ने कथित रूप से युवती का यौन उत्पीड़न किया। घटना के समय उसके माता-पिता दूसरे कमरे में थे।
पुलिस ने बताया कि पीड़िता के परिवार के इसका विरोध किया लेकिन और लोगों के वहां जुट जाने से हिंसक संघर्ष शुरू हो गया तथा दोनों समूहों ने एक-दूसरे पर पथराव किया जिसमें कम से कम 6 लोग जख्मी हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
 
क्षेत्राधिकारी वी. शंकर त्रिपाठी के मुताबिक पुलिस ने 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और 14 अन्य को नामजद किया है। इसके अलावा कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है तथा गांव में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Covid 19: जर्मनी में फिर शुरू होगा लॉकडाउन, लोगों से आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी की अपील