आज से इन चीजों के दामों में होगा बदलाव, एटीएम समेत जानें क्या सस्ता और क्या महंगा होगा
आज शनिवार से नए साल की शुरुआत हो गई है। नए साल के शुरुआती दिनों में ही आम जनता को महंगाई का तगड़ा झटका लगने वाला है। सभी की जेब पर 1 जनवरी 2022 से ही बोझ बढ़ने वाला है। दरअसल, आज से जूते-चप्पल और एटीएम से पैसे निकालने समेत कई चीजें महंगी हो रही है। तो वहीं आज एलपीजी गैस सिलेंडर सस्ता हुआ है।
बैंक ग्राहक एटीएम से कैश ट्रांजेक्शन के लिए पहले जितना भुगतान कर रहे थे, अब आज से उससे अधिक भुगतान करना होगा। 1 जनवरी 2022 से ग्राहकों को फ्री एटीएम ट्रांजेक्शन लिमिट पार करने पर ज्यादा भुगतान करना होगा। जून में ही भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को 1 जनवरी 2022 से मुफ्त मासिक सीमा से अधिक नकद और गैर-नकद एटीएम लेनदेन के लिए शुल्क बढ़ाने की अनुमति दी थी।
जीएसटी काउंसिल की बैठक के अनुसार 1 जनवरी 2022 से सभी फुटवियर पर 12 फीसदी जीएसटी लगेगा, चाहे इन जूते-चप्पलों की कीमत कुछ भी क्यों न हो। यानी जूता चाहे 100 रुपए का हो या फिर 1000 रुपए का सभी पर 12 फीसदी की दर से जीएसटी लगेगा।
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने घोषणा की है कि उसने 1 जनवरी, 2022 से ब्रांच में नकद निकासी और जमा पर शुल्क संशोधित किया है। नए नियम के मुताबिक 1 जनवरी, 2022 के बाद अगर कोई इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का खाताधारक निर्धारित फ्री लिमिट पार होने के बाद पैसे जमा या निकालता है तो उसे अधिक चार्ज चुकाना पड़ेगा।
नए साल पर गैस कंपनियों की तरफ से एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है। यह कटौती 19 किलोग्राम के कमर्शियल गैस सिलेंडर पर की गई है। आईओसीएल के अनुसार 1 जनवरी 2022 को दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 102 घटकर 1998.5 हो गई हैं।
आप लोगों को खाद्य तेल में राहत मिल सकती है। मैन्युफैक्चर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार खाद्य तेल की दर में 10-15 प्रतिशत की कटौती की है। उम्मीद है कि नया साल अंतरराष्ट्रीय दरों में कमी और बेहतर फसल के साथ राहत लाएगा।