• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. Railway to reactivate the facility of UTS on mobile App
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021 (07:30 IST)

खुशखबर, मोबाइल ऐप पर UTS के जरिए गैर आरक्षित टिकट बुकिंग बहाल करेगा रेलवे

खुशखबर, मोबाइल ऐप पर UTS के जरिए गैर आरक्षित टिकट बुकिंग बहाल करेगा रेलवे - Railway to reactivate the facility of UTS on mobile App
नई दिल्ली। रेलवे ने बुकिंग काउंटरों पर भीड़ खत्म करने और एक दूसरे के बीच दूरी बनाने के नियम के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए मोबाइल ऐप पर अपने यूटीएस के जरिए गैर आरक्षित टिकट बुक कराने की सुविधा चालू करने का फैसला किया है।
 
रेल मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि भारतीय रेलवे में गैर आरक्षित ट्रेन सेवाएं चरणबद्ध तरीके से शुरू की जा रही हैं। गैर आरक्षित टिकटों की बुकिंग में यात्रियों को असुविधा से बचाने एवं टिकट खरीदते समय काउंटरों पर एक दूसरे के बीच दूरी बनाये रखने के नियम के अनुपालन के लिए यह फैसला किया गया है।
 
जोनल रेलवे के उपनगरीय खंडों पर उपलब्ध यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप सुविधा के अलावा गैर उपनगरीय खंडों पर भी यह सुविधा फिर से बहाल की जाएगी।
 
यह सुविधा तब रोक दी गई थी जब पिछले साल कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन लगाया गया था।
 
ये भी पढ़ें
व्यापारियों और ट्रांसपोर्टर्स ने आज बुलाया भारत बंद, इन सेवाओं पर नहीं पड़ेगा असर