JEE परीक्षा 18 जुलाई से, NEET की तारीख भी घोषित
नई दिल्ली। कोरोनो महामारी के कारण लॉकडाउन को देखते हुए देश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) 18 जुलाई से होगी, जबकि NEET की परीक्षा 26 जुलाई को होगी।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जेईई की मुख्य परीक्षा 18, 20, 21, 22 और 23 जुलाई को होगी तथा नीट परीक्षा 26 जुलाई को आयोजित की जाएगी। कोविड-19 से मुकाबले के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के कारण ये दोनों परीक्षाएं टाल दी गई थी।
सूत्रों के अनुसार देश के आईआईटी (IIT) में प्रवेश के लिए जेईई एडवांस की परीक्षा अगस्त में होगी और उसकी तिथियों की घोषणा बाद में की जाएगी। इन परीक्षाओं का आयोजन राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी करती है।