शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. Be careful if you travel on waiting ticket
Written By
Last Modified: शनिवार, 23 अक्टूबर 2021 (23:39 IST)

'वेटिंग टिकट' से सफर करते हैं तो हो जाएं सावधान...

'वेटिंग टिकट' से सफर करते हैं तो हो जाएं सावधान... - Be careful if you travel on waiting ticket
कई बार हमें सफर के बारे में नियम और कानूनों की जानकारी न होने से परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है। जी हां, हम बात कर रहे हैं रेल के सफर के बारे में। क्‍योंकि कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 महामारी के बाद भारतीय रेलवे ने अपने नियमों में कई बड़े बदलाव किए हैं, जिसके अनुसार अब वेटिंग टिकट पर यात्रा करना आपके लिए भारी पड़ सकता है...

पहले जहां वेटिंग टिकट के जरिए भी लोग रेल का सफर कर सकते थे, लेकिन कोरोना महामारी के बाद नियमों में हुए बदलाव के कारण भारतीय रेलवे अब केवल उन्हीं लोगों को सफर करने की इजाजत दे रहा है, जिनके पास कंफर्म टिकट है।

लेकिन अगर आप ट्रेन में वेटिंग टिकट के सहारे सफर करने जा रहे हैं, तो भारतीय रेलवे आपसे एक बड़ा जुर्माना वसूल सकता है, वहीं अगर आप जुर्माना नहीं भर पाते हैं, तो ऐसी स्थिति में आपको जेल भी भेजा जा सकता है।
 क्‍योंकि यात्रियों और समाज में कोरोनावायरस महामारी के प्रसार से बचाव के लिए रेलवे उतनी ही टिकटें जारी कर रहा है, जितनी सीटें उपलब्ध हैं।

रेलवे के नए नियमों के अनुसार, वेटिंग लिस्ट की एक लिमिट तय की गई है। क्‍योंकि ट्रेन की वेटिंग लिस्ट एक स्थिति में कंफर्म होती है, जब कोई दूसरा शख्स अपनी कंफर्म टिकट कैंसिल कर दे। अत: इस लिमिट के आधार पर ही अपनी टिकट बुक करें।
ये भी पढ़ें
COVID-19 : त्योहारी मौसम के लिए केंद्र सरकार की नई एडवाइजरी, बेवजह यात्रा से बचें