काबुल पर फिर दागे गए कई रॉकेट, पॉवर प्लांट था निशाने पर
काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गुरुवार को कई रॉकेट गिरे। टोलो न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि घटना काबुल में स्थित ऊर्जा संयंत्र के पास की है। वहीं स्थानीय निवासियों ने कहा कि हो सकता है कि रॉकेट ऊर्जा संयंत्र से टकराए हों। अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
खबरों के मुताबिक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि इस पॉवर प्लांट को निशाना क्यों बनाया गया। तालिबान के कुछ लोग घटना के बाद यहां पहुंचे। पूर्व पुलिस अफसरों को भी स्पॉट पर बुलाया गया।
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, किसी भी संगठन ने अब तक इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन माना जा रहा है कि हमलावर शहर की इलेक्ट्रिसिटी सप्लाय बंद करके शायद किसी दूसरी जगह हमला करना चाहते थे। ISIS खुरासान ग्रुप पर रॉकेट हमले का शक जताया जा रहा है। इस ग्रुप ने 26 अगस्त को काबुल एयरपोर्ट पर हमला किया था।