• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. share market in hindi
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 20 अप्रैल 2018 (17:16 IST)

शेयर बाजार में मामूली गिरावट

शेयर बाजार में मामूली गिरावट - share market in hindi
मुंबई। अधिकतर एशियाई बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बीच यूटिलिटीज, बैंकिग और रियल्टी समूह में हुई बिकवाली तथा रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक के मिनट्स से बढ़ी निवेशकों की उदासीनता से घरेलू शेयर बाजार गिरावट में बंद हुए।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 11.71 अंक की गिरावट में 34,415.58 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 1.25 अंक की गिरावट में 10,564.05 अंक पर बंद हुआ।
 
सेंसेक्स मजबूती के साथ 34,434.14 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 34,487.33 अंक के उच्चतम और 34,311.29 अंक के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.03 फीसदी लुढ़ककर 34,415.58 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 10 कंपनियों में तेजी और शेष 20 में गिरावट रही।
 
निफ्टी की शुरुआत सेंसेक्स के विपरीत गिरावट के साथ। यह 10,560.35 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 10,582.35 अंक के उच्चतम और 10,564.05 अंक के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.01 प्रतिशत लुढ़ककर 10,564.05 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 33 कंपनियां लाल निशान में और 17 हरे निशान में रहीं।
 
दिग्गज कंपनियों की तुलना में मंझोली कंपनियों में अधिक बिकवाली हुई जबकि छोटी कंपनियों में लिवाली देखी गई। बीएसई का मिडकैप 0.44 फीसदी यानी 74.61 अंक की गिरावट में 16,798.94 अंक पर और स्मॉलकैप 0.02 फीसदी यानी 3.59 अंक की तेजी में 18,178.03 अंक पर बंद हुआ।
 
बीएसई में  2,772 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें 149 कंपनियां अपरिवर्तित रहीं जबकि 1,187 में तेजी और 1,436 में गिरावट रही। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
महिला पत्रकार से गैंगरेप, एक आरोपी गिरफ्तार