शेयर बाजार फिर नए शिखर पर
मुंबई। एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के दम पर शुरुआती कारोबार में मजबूत बढ़त बनाने के बावजूद दोपहर बाद बाजार में मुनाफावसूली होने से गुरुवार को बीएसई का सेंसेक्स 2.81 अंक की मामूली तेजी के साथ 30,250.98 अंक पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी आरंभिक मजबूती बरकरार नहीं रख सका और अंतत: 15.10 अंक की बढ़त में 9,422.40 अंक पर रहा। लगातार चौथे कारोबारी दिवस में तेजी के साथ दोनों शेयर बाजार नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए।
अधिकतर एशियाई बाजार आज हरे निशान में रहे। इससे घरेलू बाजार में भी निवेश धारणा मजबूत रही। सेंसेक्स 61.54 अंक चढ़कर 30,309.71 अंक पर खुला और दोपहर से पहले 30,366.43 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, यूरोपीय बाजारों के लाल निशान में खुलने और घरेलू स्तर पर मुनाफावसूली होने से कारोबार की समाप्ति से ठीक पहले यह फिसलकर लाल निशान में चला गया। 30,207.11 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतरने के बाद अंतत: यह गत दिवस के मुकाबले 0.01 प्रतिशत अर्थात 2.81 अंक ऊपर 30,250.98 अंक पर बंद हुआ जो अब तक रिकॉर्ड बंद स्तर है।
शेयर बाजार पर तेल एवं गैस, ऊर्जा तथा एनर्जी समूहों की कंपनियों की बिकवाली का दबाव देखा गया। भारती एयरटेल और गेल में दो फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही। ओएनजीसी के शेयर भी करीब दो प्रतिशत टूटे। हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, अदानी पोर्ट्स और आईटीसी जैसी कंपनियों ने बाजार को लाल निशान में बंद होने से बचा लिया। हीरो मोटोकॉर्प के शेयर चार फीसदी से अधिक चढ़े।
निफ्टी 41.30 अंक चढ़कर 9,448.60 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 9,450.65 अंक के दिवस के उच्चतम और 9,411.30 अंक के निचले स्तर से होता हुआ अंतत: गत दिवस के मुकाबले 0.16 प्रतिशत यानी 15.10 अंक की बढ़त में 9,422.40 अंक पर रहा। सेंसेक्स की 30 में से 16 कंपनियाँ लाल निशान में और 14 हरे निशान में रहीं। निफ्टी 51 में से 29 कंपनियां हरे और 22 लाल निशान में रहीं।
बीएसई में कुल 2,992 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1583 कंपनियों के शेयरों में गिरावट और 1,247 के शेयरों में बढ़त रही। वहीं, 162 कंपनियों के शेयर अपरिवर्तित रहे। मझौली कंपनियों के सूचकांक में भी मामूली तेजी रही। यह 0.05 प्रतिशत चढ़कर 14,957.13 अंक पर बंद हुआ। वहीं, छोटी कंपनियों में बिकवाली का जोर रहा। बीएसई का स्मॉलकैप 0.05 प्रतिशत की गिरावट में 15,653.40 अंक पर रहा। (वार्ता)