• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bombay Stock Exchange
Written By
Last Modified: सोमवार, 15 अक्टूबर 2018 (11:48 IST)

शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार रहा सुस्त, रुपए में भी रही गिरावट

शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार रहा सुस्त, रुपए में भी रही गिरावट - Bombay Stock Exchange
शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत हालांकि काफी अच्छी हुई, लेकिन ये तेजी ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई। निफ्टी 10450 के पास नजर आया, जबकि सेंसेक्स 35000 के पार निकला। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपए की शुरुआत भी कमजोर रही। रुपया आज 24 पैसे टूटकर 73.80 के स्तर पर खुला।


मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी का माहौल रहा, बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी तक चढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में करीब 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी तक मजबूत हुआ। सेंसेक्स 47 अंक यानि 0.15 फीसदी गिरकर 34,687 के स्तर पर रहा, वहीं निफ्टी 19 अंक यानी 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 10454 के स्तर पर रहा।

बैंकिंग, मेटल, ऑटो, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली का दबाव रहा। बैंक निफ्टी 0.9 फीसदी गिरकर 25,177 के स्तर पर आ गया। एचपीसीएल, एचयूएल, आयशर मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक और एशियन पेंट्स के शेयर 3.3-1.1 फीसदी तक गिरे। हालांकि ओएनजीसी, टीसीएस, आईटीसी, टेक महिंद्रा, इंफोसिस और यस बैंक के शेयर 1.8-0.9 फीसदी तक उछले। नैटको फार्मा, अदानी पावर, सेंट्रल बैंक और टाटा पावर के शेयर 4.3-1.8 फीसदी तक मजबूत हुए। 
ये भी पढ़ें
मुंबई में एयर इंडिया के विमान से गिरी एयर होस्टेस, गंभीर घायल