• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex rises 444.51 points on gains in tech stocks
Written By
Last Updated : बुधवार, 9 मार्च 2022 (11:20 IST)

प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में लाभ से सेंसेक्स 444.51 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी रही बढ़त

प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में लाभ से सेंसेक्स 444.51 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी रही बढ़त - Sensex rises 444.51 points on gains in tech stocks
मुंबई। सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों के लाभ में रहने से बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त दर्ज की गई। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 444.51 अंक या 0.83 प्रतिशत की बढ़त के साथ 53,868.60 पर था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 117.10 अंक या 0.73 प्रतिशत चढ़कर 16,130.55 पर आ गया।

 
सेंसेक्स में टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, सन फार्मा, इंफोसिस और डॉ. रेड्डीज के शेयर लाभ में रहे, वहीं दूसरी ओर पॉवर ग्रिड, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर नुकसान में रहे।
पिछले सत्र में 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार के अंत में 581.34 अंक यानी 1.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 53,424.26 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी मंगलवार को 150.30 अंक यानी 0.95 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,013.45 अंक पर बंद हुआ था। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.16 प्रतिशत बढ़कर 131.3 डॉलर प्रति बैरल हो गया। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को सकल आधार पर 8,142.60 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
ये भी पढ़ें
Russia Ukraine war updates : कीव में हवाई अलर्ट, मारियुपोल में गहराया मानवीय संकट