• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. जय शनि देव
  4. Shani Jayanti 2021
Written By

How to Please Shani Dev : ये 8 बातें खुश करती हैं शनिदेव को, शनि जयंती पर पढ़ें

How to Please Shani Dev : ये 8 बातें खुश करती हैं शनिदेव को, शनि जयंती पर पढ़ें - Shani Jayanti 2021
क्या आप भी सारी योग्यता को बावजूद सफलता के लिए संघर्ष कर रहे हैं? क्या आपको भी खुशियां मिलते-मिलते रह जाती हैं? अपनी कुंडली किसी योग्य ज्योतिषी को दिखाएं हो सकता है आपको शनि ग्रह की पीड़ा हो...अगर ऐसा है तो यह 8 बातें आपके काम की है, जिनको जीवन में अपना कर आप शनिदेव को खुश कर सकते हैं।


आइए जानें- 
 
* शनि पीड़ा से ग्रस्त व्यक्ति को रात्रि के समय दूध का सेवन नहीं करना चाहिए।
 
* शनिवार की संध्या को काले कुत्तों को चुपड़ी हुई रोटी खिलाएं। यदि काला कुत्ता रोटी खा ले तो अवश्य शनि ग्रह द्वारा मिल रही पीड़ा शांति होती है। काले कुत्तों को द्वार पर नहीं लाना चाहिए। अपितु पास जाकर सड़क पर ही रोटी खिलानी चाहिए।
 
* काला हकीक सुनसान जगह में शनिवार के दिन दबाएं।

 
* शनिवार के कारण कर्ज से मुक्ति ना हो रही हो, तो काले गुलाब जामुन नेत्रहीनों को खिलाएं।
 
* शनि शांति के लिए ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः या ॐ शनैश्चराय नमः का जप करें।
 
* शनि शांति के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जप करें।
 
* सात मुखी रुद्राक्ष भी शनि शांति के लिए धारण कर सकते हैं।
 
* किसी कुशल विशेषज्ञ से पूछकर नीलम रत्न धारण करें अथवा नीली या लाजवर्त, पंच धातु में धारण करें।

ये भी पढ़ें
काशी विश्वनाथ के 10 अनसुने रहस्य